महाराजगंज के निचलौल स्थित जेएचवी शुगर मिल गड़ौरा में सोमवार सुबह परंपरागत विधि से डोंगा पूजन संपन्न हुआ। इसके साथ ही मिल में 4 दिसंबर की शाम 7 बजे से गन्ना पेराई शुरू हो जाएगी। पंडित ज्ञानचंद पाण्डेय ने प्रधान प्रबंधक प्रमोद कुमार के यजमानत्व में यह पूजन करवाया। इस अवसर पर जीएम टेक्निकल वाई.बी. सिंह, जीएम प्रोडक्शन बी.आर. वर्मा, जीएम इलेक्ट्रिकल एम.एन. यादव, डीजीएम प्रखर वर्मा और डीजीएम केन अनिल सिंह सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि किसानों के लिए तीन दिनों की गन्ना सप्लाई पर्ची जारी कर दी गई है। उन्होंने किसानों से साफ-सुथरे गन्ने की आपूर्ति करने का आग्रह किया। गन्ने की तौल के लिए मिल गेट और 30 सेंटर स्थापित किए गए हैं। महाप्रबंधक राजेश सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि गन्ना मूल्य का भुगतान नियमानुसार किया जाएगा। पूजन कार्यक्रम में प्रबंधक इंस्ट्रूमेंट एस.बी. सिंह, प्रबंधक आईटी भूपेंद्र शर्मा, केन विभाग के श्रीप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, विकास मिश्र, राम रक्षा यादव, सतेंद्र सिंह, समय कार्यालय के सुभास पांडेय, स्टोर इंचार्ज विश्वजीत मिश्र, इंजीनियर दिलीप सिंह, वी. गुप्ता, विजय विक्रम, सी.डी. मिश्र, निशु सिंह, अशोक, नवल किशोर मिश्र, शारदा यादव, अमला यादव, नरेश राय, पूर्व गन्ना समिति के निदेशक राजेश्वर तिवारी सहित बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद थे।
गड़ौरा जेएचवी शुगर मिल में डोंगा पूजन संपन्न: 4 दिसंबर से पेराई शुरू, 30 केंद्रों पर होगी गन्ने की तौल – Nichlaul News
महाराजगंज के निचलौल स्थित जेएचवी शुगर मिल गड़ौरा में सोमवार सुबह परंपरागत विधि से डोंगा पूजन संपन्न हुआ। इसके साथ ही मिल में 4 दिसंबर की शाम 7 बजे से गन्ना पेराई शुरू हो जाएगी। पंडित ज्ञानचंद पाण्डेय ने प्रधान प्रबंधक प्रमोद कुमार के यजमानत्व में यह पूजन करवाया। इस अवसर पर जीएम टेक्निकल वाई.बी. सिंह, जीएम प्रोडक्शन बी.आर. वर्मा, जीएम इलेक्ट्रिकल एम.एन. यादव, डीजीएम प्रखर वर्मा और डीजीएम केन अनिल सिंह सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक राजेश सिंह ने बताया कि किसानों के लिए तीन दिनों की गन्ना सप्लाई पर्ची जारी कर दी गई है। उन्होंने किसानों से साफ-सुथरे गन्ने की आपूर्ति करने का आग्रह किया। गन्ने की तौल के लिए मिल गेट और 30 सेंटर स्थापित किए गए हैं। महाप्रबंधक राजेश सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि गन्ना मूल्य का भुगतान नियमानुसार किया जाएगा। पूजन कार्यक्रम में प्रबंधक इंस्ट्रूमेंट एस.बी. सिंह, प्रबंधक आईटी भूपेंद्र शर्मा, केन विभाग के श्रीप्रकाश सिंह, राकेश सिंह, विकास मिश्र, राम रक्षा यादव, सतेंद्र सिंह, समय कार्यालय के सुभास पांडेय, स्टोर इंचार्ज विश्वजीत मिश्र, इंजीनियर दिलीप सिंह, वी. गुप्ता, विजय विक्रम, सी.डी. मिश्र, निशु सिंह, अशोक, नवल किशोर मिश्र, शारदा यादव, अमला यादव, नरेश राय, पूर्व गन्ना समिति के निदेशक राजेश्वर तिवारी सहित बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद थे।









































