श्रावस्ती जनपद के गिलौला विकास खंड में गिलौला बस स्टॉप के पास स्थित नीलम इंटर कॉलेज जाने वाली गली में लंबे समय से कूड़े का अंबार लगा हुआ है। इस गंदगी के कारण स्थानीय निवासियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों, रोहित और दीनदयाल के अनुसार, गिलौला और आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों का कूड़ा इसी गली में फेंक देते हैं। इसके परिणामस्वरूप, यहां गंदगी का ढेर जमा हो गया है, जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। इस गंदगी का सबसे अधिक असर नीलम इंटर कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है। कॉलेज की छात्राएं रजनी और संध्या ने बताया कि उन्हें प्रतिदिन इसी कूड़े के ढेर से होकर गुजरना पड़ता है। छात्राओं ने चिंता व्यक्त की कि कूड़े से फैलने वाले बैक्टीरिया और दुर्गंध के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से तत्काल इस स्थल की सफाई कराने और इसे कूड़ाघर बनने से रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र कार्रवाई आवश्यक है।









































