भनवापुर। ब्राह्मण समाज और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी ने सख्त रुख अपनाया है। पार्टी ने टिप्पणीकार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को गृह मंत्रालय को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी डुमरियागंज, राजेश कुमार के माध्यम से भेजा गया। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं बस्ती मंडल प्रभारी दिनेश मिश्रा ने ज्ञापन में बताया कि बजाक्स के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संतोष वर्मा ने अपने भाषण में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वर्मा ने कहा था, “जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान न कर दे या उससे संबंध बना दे, तब तक आरक्षण मिलना चाहिए।” राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी ने इस बयान पर गंभीर आपत्ति जताई है। पार्टी का आरोप है कि यह कथन न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि समाज में जातिगत विद्वेष फैलाने का भी प्रयास है। प्रदेश सलाहकार एवं प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार दुबे के माध्यम से सौंपे गए ज्ञापन में संतोष वर्मा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई, कठोर दंड और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है। दिनेश मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार को ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाने चाहिए। उनका कहना था कि इससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति समाज में अशांति, वैमनस्य या आपसी भाईचारा बिगाड़ने वाला बयान देने का साहस नहीं कर पाएगा। ज्ञापन सौंपते समय घनश्याम यादव, हेमन्त कुमार, यजदानी, सुजीत श्रीवास्तव, रजनीश पाण्डेय सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी मामला, कार्रवाई की मांग:राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी ने गृह मंत्रालय को सौंपा ज्ञापन
भनवापुर। ब्राह्मण समाज और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी ने सख्त रुख अपनाया है। पार्टी ने टिप्पणीकार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शनिवार को गृह मंत्रालय को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी डुमरियागंज, राजेश कुमार के माध्यम से भेजा गया। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं बस्ती मंडल प्रभारी दिनेश मिश्रा ने ज्ञापन में बताया कि बजाक्स के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संतोष वर्मा ने अपने भाषण में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वर्मा ने कहा था, “जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान न कर दे या उससे संबंध बना दे, तब तक आरक्षण मिलना चाहिए।” राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी ने इस बयान पर गंभीर आपत्ति जताई है। पार्टी का आरोप है कि यह कथन न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि समाज में जातिगत विद्वेष फैलाने का भी प्रयास है। प्रदेश सलाहकार एवं प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार दुबे के माध्यम से सौंपे गए ज्ञापन में संतोष वर्मा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई, कठोर दंड और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है। दिनेश मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार को ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाने चाहिए। उनका कहना था कि इससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति समाज में अशांति, वैमनस्य या आपसी भाईचारा बिगाड़ने वाला बयान देने का साहस नहीं कर पाएगा। ज्ञापन सौंपते समय घनश्याम यादव, हेमन्त कुमार, यजदानी, सुजीत श्रीवास्तव, रजनीश पाण्डेय सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।









































