बहराइच में दो वाहन चोर व एक कबाड़ी गिरफ्तार: चोरी की 4 मोटरसाइकिलों के साथ 8 बाइकों के पुर्जे बरामद – Bahraich News

4
Advertisement

बहराइच नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से अलग-अलग इलाकों से चुराई गई सात मोटरसाइकिलें और आठ दोपहिया वाहनों के पुर्जे बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। नगर कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक रवि यादव, देवेंद्र प्रताप सिंह, अजेश कुमार, संदीप गौड़ और आरक्षी पंकज गुप्ता, संदीप पाल, अजीत वर्मा, जतिन व सुग्रीव वर्मा की टीम हनुमान मंदिर के निकट झिंगहा घाट पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की दो अलग-अलग बाइकों के साथ आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों व्यक्तियों को रोका और उनसे वाहन के कागजात मांगे। कागजात न मिलने पर बाइक सवार सरवन कुमार और जीवन लाल से कड़ाई से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि ये बाइकें चोरी की हैं और वे इन्हें अपने साथी ननकऊ की कबाड़ की दुकान में छिपाने जा रहे थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने ननकऊ की कबाड़ की दुकान पर छापेमारी की। वहां से चोरी की पांच अन्य मोटरसाइकिलें और आठ दोपहिया वाहनों के कलपुर्जे बरामद हुए। अपर पुलिस अधीक्षक नगर अशोक सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने सरवन कुमार मौर्य, जीवन लाल यादव और ननकऊ को कुल सात चोरी के वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी जीवन लाल यादव के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 17 मुकदमे दर्ज हैं।
यहां भी पढ़े:  गर्भवती को अस्पताल से निकाला, डॉक्टर पर धनउगाही का आरोप:बलरामपुर में परिजनों के किया हंगामा, हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया
Advertisement