श्रावस्ती में शनिवार को सड़क सुरक्षा को लेकर एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चल रहे ‘यातायात माह 2025’ का हिस्सा है। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार उत्तम और क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन थाना सिरसिया क्षेत्र के पंडित ब्रह्मदत्त एसएस पब्लिक स्कूल में किया गया। इसमें प्रभारी यातायात मोहम्मद शमीम ने बच्चों को यातायात माह के महत्व और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की आवश्यकता के बारे में विस्तार से बताया। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार उत्तम ने छात्रों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तेज गति से वाहन न चलाने और नशे की हालत में गाड़ी न चलाने जैसे महत्वपूर्ण नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने ‘राह वीर योजना’ की भी जानकारी दी, जिसके तहत सड़क पर घायल व्यक्ति की मदद करने वालों को सरकार प्रोत्साहन राशि देती है। इस दौरान बच्चों को यातायात संबंधी पेम्पलेट भी वितरित किए गए और सभी को यातायात नियमों का स्वयं पालन करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में थाना सिरसिया की मिशन शक्ति प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसी क्रम में जिले के प्रमुख चौराहों, तिराहों और बाजारों में यातायात पुलिस की टीमों ने सघन चेकिंग अभियान भी चलाया। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई और उनसे अधिकतम शमन शुल्क वसूला गया। सड़क सुरक्षा और अनुशासन पर केंद्रित यह अभियान पूरे जनपद में लगातार जारी रहेगा। इसका उद्देश्य आम जनता को सड़क दुर्घटनाओं और लापरवाही से होने वाले खतरों से बचाना है।









































