गौआश्रय स्थलों पर अब सीसीटीवी से होगी निगरानी:बलरामपुर में डीएम ने व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने और पशु चिकित्सा बेहतर बनाने के दिए निर्देश

4
Advertisement

बलरामपुर में जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के गौआश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें पशुपालन विभाग, पंचायत विभाग और संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के सभी गौआश्रय स्थलों पर गौवंशों की उचित देखभाल प्राथमिकता है। उन्होंने हरा चारा, पानी, चिकित्सा सुविधा, ठंड से बचाव और स्वच्छता की स्थिति को सुव्यवस्थित और संतोषजनक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गौवंशों के लिए चारे की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा, ताकि किसी भी आश्रय स्थल पर चारे की कमी न हो। साथ ही, पशुओं के लिए स्वच्छ पेयजल, फॉगिंग और नियमित सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने गौआश्रय स्थलों की निगरानी और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया। इससे व्यवस्थाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कैमरों की रिकॉर्डिंग नियमित रूप से जांचने और अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के सभी पशु चिकित्सालयों की स्थिति बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सक नियमित रूप से अस्पताल में उपस्थित रहें और पशुपालकों को समय पर उपचार एवं परामर्श उपलब्ध कराएं। उन्होंने दवाइयों, टीकों और आवश्यक उपकरणों का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। किसी भी कमी की स्थिति में विभाग को तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने गौआश्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण करने और निरीक्षण रिपोर्ट समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  आरएसएस शताब्दी वर्ष पर 'घर-घर जनसंपर्क अभियान' शुरू: स्वयंसेवकों ने लोगों से संवाद कर बांटे पत्रक - Kanchhar(Payagpur) News
Advertisement