मानसिक अस्वस्थ सास की पुश्तैनी जमीन बेचने का आरोप:महिला ने सब रजिस्ट्रार से बैनामा रोकने की मांग की

4
Advertisement

श्रावस्ती के जमुनहा तहसील में एक महिला ने अपनी मानसिक रूप से अस्वस्थ सास की पुश्तैनी जमीन की बिक्री रोकने की मांग की है। जमुनही गांव निवासी श्यामकली पत्नी हरिराम ने इस संबंध में सब रजिस्ट्रार जमुनहा को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। श्यामकली का आरोप है कि उनकी लगभग 80 वर्षीय सास, जिनका नाम खतौनी में श्यामकली पत्नी बेचू दर्ज है, मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। उनकी सोचने-समझने की शक्ति ठीक नहीं है। प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि विवादित भूमि गाटा संख्या 792 और 843 (रकबा 0.033 हेक्टेयर) तथा गाटा संख्या 794 (रकबा 0.238 हेक्टेयर) पर स्थित है। यह संपत्ति उनकी पुश्तैनी है। श्यामकली ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति उनकी सास को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गए हैं। व्यक्ति पर उनकी सास की जमीन को अवैध रूप से बेचने का आरोप है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सास का नाम खतौनी में श्यामकली दर्ज है, जबकि आधार कार्ड में रामकला नाम अंकित है। श्यामकली को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि विपक्षी बिना किसी वैध प्रतिफल के धोखे से इस भूमि का बैनामा कराना चाहते हैं। उन्होंने सब रजिस्ट्रार जमुनहा से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और बैनामा रोकने की मांग की है। इस संबंध में सब रजिस्ट्रार धनंजय त्रिपाठी ने बताया कि आपत्ति का प्रार्थना पत्र प्राप्त होने के बाद बैनामा रोक दिया गया है।

यहां भी पढ़े:  पिपरा बेलभरिया में व्यक्ति की मौत:9 नवंबर से लापता बिकाई लाल का शव जंगल में मिला
Advertisement