श्रावस्ती में बिजली विभाग की लापरवाही से लटकी लो टेंशन (एलटी) लाइनें लगातार हादसों का सबब बन रही हैं। हाल ही में सेमरी चौराहे पर एक ट्रक के इन तारों में फंसने से कई बिजली के खंभे टूट गए। यह घटना शनिवार शाम करीब 8 बजे सेमरी चौराहे पर हुई। सेमरा की ओर जा रहा एक ट्रक नीचे झूल रही एलटी लाइन में फंस गया। ट्रक के आगे बढ़ने से तार खिंच गए, जिससे चार से पांच बिजली के खंभे टूटकर गिर गए और कई अन्य तिरछे हो गए। यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 17 नवंबर को अकबरपुर चौराहे पर भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। उस दिन एक गन्ना लदा ट्रक नीचे लटक रही एलटी लाइन में फंस गया था। हालांकि, उस समय बिजली के खंभे टूटे नहीं थे, लेकिन एलटी लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं और तेज चिंगारियां निकलीं, जिससे पूरे चौराहे पर दहशत फैल गई। लोग तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। स्थानीय निवासी विष्णु शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, अवैध गुप्ता, अशफाक और मतीन खान सहित अन्य लोगों का कहना है कि विभाग ढीले तारों और नीचे लटक रही एलटी लाइनों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे लगातार दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।









































