नंदनगर जुमंडीह गांव में तेंदुए का डर:छह दिन से दहशत, वन विभाग पर निष्क्रियता का आरोप

3
Advertisement

नंदनगर जुमंडीह गांव में पिछले छह दिनों से तेंदुए का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा लगातार वन विभाग को सूचित किए जाने के बावजूद, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुआ अक्सर शाम करीब 7 बजे गांव में देखा जाता है। इस स्थिति के कारण गांव की महिलाएं अपने बच्चों को चुप कराने के लिए तेंदुए के आने का हवाला देती हैं, जिससे ग्रामीणों में गहरा भय व्याप्त है। ग्रामीणों की लगातार सूचनाओं के बावजूद, वन विभाग की टीम अब तक गांव नहीं पहुंची है। बनकटवा रेंजर स्तुघन से बात करने पर उन्होंने अगले दिन आने की बात कही। विभाग ने न तो ग्रामीणों को तेंदुए से बचाव के लिए जागरूक किया है और न ही उसे पकड़ने या भगाने के लिए कोई ठोस व्यवस्था की है। इस संबंध में भवानी प्रसाद यादव, इच्छाराम यादव, राम तीरथ, राहुल तिवारी, पवन कुमार दुबे, अरुण कुमार दुबे, दिनेश कुमार दुबे, ओमप्रकाश पांडे, सत्यदेव विश्वकर्मा और समय यादव सहित कई ग्रामीणों ने अपनी चिंता व्यक्त की है।
यहां भी पढ़े:  चमरूपुर मंदिर मार्ग पर बह रहा नाले का पानी:श्रद्धालु परेशान, बीडीओ ने सफाई का दिया आश्वासन
Advertisement