श्रावस्ती जनपद के जमुनहा तहसील में पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 12 घंटे के भीतर 15 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वांछित और वारंटियों की धरपकड़ के लिए की गई। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश चंद्र उत्तम के पर्यवेक्षण में यह अभियान चलाया गया। इसमें थाना सोनवा से 3, थाना हरदत्तनगर गिरंट से 6 और थाना मल्हीपुर से 6 वारंटियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों के खिलाफ मारपीट, चोरी, SC/ST एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुंडा एक्ट, NDPS एक्ट और DP एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे। इनके विरुद्ध JM, CJM, ACJM, ASJ/FTC, POCSO और SC/ST न्यायालय से वारंट जारी किए गए थे। सभी वारंटियों को गिरफ्तार करने के बाद माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। इस कार्रवाई से जमुनहा तहसील क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है।









































