ग्रामीण बस्ती क्षेत्र के उपकेंद्र ओड़वारा पावर हाउस के अंतर्गत शनिवार को बिजली बिल राहत योजना 2025 के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। यह जागरूकता अभियान अवर अभियंता राजेश कुमार कनौजिया के निर्देशन में तथा टीजी 2 सुनील कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसमें विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने कस्बे में घर-घर जाकर योजना के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अभियान के दौरान विद्युत कर्मियों ने उपभोक्ताओं को बताया कि बिजली बिल राहत योजना के तहत सरकारी निर्देशों के अनुसार पात्र उपभोक्ताओं को कई तरह की छूट प्रदान की जा रही है। कर्मियों ने लोगों को योजना में पंजीकरण कराने, समय पर बकाया बिल जमा करने और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। विभागीय टीम ने कस्बे में घूमकर लोगों को बिजली बिल राहत योजना 2025 के पत्रक (पम्पलेट) भी बांटे। इन पत्रकों में योजना के लाभ, आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया, पात्रता तथा बिल भुगतान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई थी। जागरूकता अभियान के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने योजना के बारे में जानकारी ली और पंजीकरण प्रक्रिया के प्रति रुचि दिखाई। अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को आश्वासन दिया कि योजना का उद्देश्य जनता को राहत प्रदान करना है और कोई भी पात्र परिवार इससे वंचित नहीं रहेगा। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली बिल राहत योजना के प्रति सकारात्मक माहौल बना और उपभोक्ताओं को योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान राम मनोहर टीजी 2, विपुल चौधरी लाइनमैन, राधेश्याम यादव लाइनमैन, राधेश्याम चौधरी लाइनमैन, प्रमोद कुमार शर्मा लाइनमैन और राजन कुमार मीटर रीडर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।









































