रूपईडीहा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन: कन्हैया लाल परमेश्वर दीन मेमोरियल हाई स्कूल के छात्रों ने दिखाए मॉडल – Sahjana(Nanpara) News

6
Advertisement

रूपईडीहा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 07 स्थित कन्हैया लाल परमेश्वर दीन मेमोरियल हाई स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न थीम पर आधारित वैज्ञानिक मॉडल तैयार किए। उन्होंने अभिभावकों को अपने मॉडलों की विशेषताओं और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. उमा शंकर वैश्य रहे। विद्यालय पहुंचने पर छात्रों ने उनका स्वागत किया। डॉ. वैश्य ने छात्र-छात्राओं के प्रोजेक्ट का अवलोकन किया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की। डॉ. वैश्य ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं। विद्यालय प्रबंधन ने भी बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक हैं। इस कार्यक्रम में अभिभावकों की भी अच्छी संख्या में उपस्थिति रही। उन्होंने बच्चों की मेहनत और प्रतिभा को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में 2 साल पुरानी सड़क जर्जर: केदारपुरवा-उदवापुर मार्ग पर ग्रामीणों को परेशानी - Bala Saraya(Mahsi) News
Advertisement