श्रावस्ती जिले की दिकौली ग्राम सभा में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (S.I.R.) का कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक लगभग 95 प्रतिशत लोगों के S.I.R. फॉर्म भरे जा चुके हैं। यह प्रक्रिया मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने में सक्षम बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। ग्रामीण इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। इन फॉर्मों को भरने से नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने और आगामी चुनावों में अपने पसंदीदा प्रतिनिधियों को चुनने का अवसर मिलेगा। जिससे हमारे क्षेत्र एवं समाज, देश का विकास होगा जिससे आगे चल कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का नाम होगा









































