श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में पानी भरने और मिट्टी गीली होने के कारण धान की कटाई पूरी तरह ठप हो गई है। कई स्थानों पर पक चुकी धान की फसल खेतों में गिर गई है, जिससे पौधों में बीज निकलने लगे हैं। किसान संतोष जायसवाल ने बताया कि लगातार बारिश के कारण धान की फसल खेतों में ही खराब हो रही है। उनके अनुसार, अब तक केवल 10 प्रतिशत किसानों ने ही धान की कटाई पूरी की है, जबकि 90 प्रतिशत किसानों की फसल अभी भी खेतों में खड़ी है। किसानों का कहना है कि यदि मौसम में जल्द सुधार नहीं हुआ तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। लगातार गिरती फसल उनकी कड़ी मेहनत पर पानी फेरती नजर आ रही है, जिससे उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं।









































