बस्ती। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन के निर्देश पर पैकोलिया पुलिस ने पांच वांछित अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय के आदेश पर इन अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने की उद्घोषणा उनके घरों पर चस्पा की गई और मुनादी कराई गई। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्यामकांत और क्षेत्राधिकारी हया श्री संजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री सुभाष मौर्या द्वारा की गई। अभियुक्तगण रामकेवल सिंह उर्फ कुट्टी, अभय सिंह, अंशुमान सिंह (सभी महुआडाबर, थाना गौर निवासी), मयंक श्रीवास्तव (कोठवा, थाना गौर निवासी) और अमूल सिंह उर्फ राना सिंह (रामापुर, थाना पैकोलिया निवासी) थाना पैकोलिया में पंजीकृत मु0अ0सं0 119/25 से संबंधित हैं। इन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 191 (2), 109 (1), 324 (4), 351 (3) के तहत आरोप हैं। मा० न्यायालय एसीजेएम द्वितीय, कोर्ट संख्या 10 द्वारा धारा 84 बीएनएसएस के तहत जारी उद्घोषणा आदेश को अभियुक्तों के घरों पर चिपकाया गया। इसके साथ ही सार्वजनिक रूप से मुनादी कराकर यह प्रचारित किया गया कि यदि अभियुक्त तत्काल न्यायालय या पुलिस के समक्ष हाजिर नहीं होते हैं, तो उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।
Home उत्तर प्रदेश पुरस्कार घोषित अपराधियों के खिलाफ कुर्की आदेश जारी:पैकोलिया पुलिस ने न्यायालय के...









































