उतरौला-रसूलाबाद मार्ग पर गहरे गड्ढे:जल्द मरम्मत की मांग, राहगीरों को हो रही परेशानी

6
उतरौला-रसूलाबाद मार्ग पर गहरे गड्ढे:जल्द मरम्मत की मांग, राहगीरों को हो रही परेशानी
Advertisement

उतरौला-रसूलाबाद मार्ग की हालत बेहद खराब है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है। यह स्थिति सरकार के विकास के दावों पर सवाल उठा रही है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क महीनों से टूटी हुई है। शमशाद सिद्दीकी, अबरार, विनोद यादव और रामजी जैसे लोगों का कहना है कि मरम्मत के नाम पर केवल मिट्टी और गिट्टी डालकर औपचारिकता पूरी की जाती है, जिससे कुछ समय बाद सड़क की स्थिति पहले से भी बदतर हो जाती है। लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही और ठेकेदारों की उदासीनता के कारण मार्ग की हालत बिगड़ती जा रही है। खराब सड़क के कारण मरीज, छात्र और दैनिक यात्री सबसे अधिक परेशान हैं। बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने से वे दिखाई नहीं देते, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति को देखते हुए संबंधित विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मार्ग की टिकाऊ मरम्मत कराकर उसे सुचारु बनाया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में कोबरा ने महिला को डंसा, मौत: दो महीने बाद होना था गौना, तीन साल पहले हुई थी शादी
Advertisement