बहराइच-नानपारा हाईवे पर गुरुवार शाम रघुनाथपुर पेट्रोल पंप के पास दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ। दुर्घटना में एक बस के ड्राइवर को मामूली चोटें आईं, जबकि दोनों बसों में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नानपारा से बहराइच की ओर जा रही बस (यूपी 12 एटी 9712) एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान सामने से नानपारा आ रही दूसरी बस (यूपी 12 टी 6658) से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही कोतवाली नानपारा के उप निरीक्षक धूप नारायण मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रधुम्न सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल एक बस के ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं।











