सराय खास क्षेत्र में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट बदली। दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे खेतों में पानी भर गया। लगातार बारिश के कारण गन्ना और धान की फसलें गिरने लगी हैं। किसान इकबाल मलिक और हैदर मलिक सहित अन्य किसानों की चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले से ही फसलों पर कीट-रोग का असर था। अब इस बारिश से फसलों के सड़ने का खतरा और बढ़ गया है।
बलरामपुर के सराय खास में तेज बारिश:गन्ना-धान की फसलें गिरी, खेतों में पानी भरने से किसानों की चिंता बढ़ी
सराय खास क्षेत्र में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट बदली। दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे खेतों में पानी भर गया। लगातार बारिश के कारण गन्ना और धान की फसलें गिरने लगी हैं। किसान इकबाल मलिक और हैदर मलिक सहित अन्य किसानों की चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले से ही फसलों पर कीट-रोग का असर था। अब इस बारिश से फसलों के सड़ने का खतरा और बढ़ गया है।



































