बलरामपुर के सराय खास में तेज बारिश:गन्ना-धान की फसलें गिरी, खेतों में पानी भरने से किसानों की चिंता बढ़ी

6
बलरामपुर के सराय खास में तेज बारिश:गन्ना-धान की फसलें गिरी, खेतों में पानी भरने से किसानों की चिंता बढ़ी
Advertisement

सराय खास क्षेत्र में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट बदली। दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे खेतों में पानी भर गया। लगातार बारिश के कारण गन्ना और धान की फसलें गिरने लगी हैं। किसान इकबाल मलिक और हैदर मलिक सहित अन्य किसानों की चिंता बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले से ही फसलों पर कीट-रोग का असर था। अब इस बारिश से फसलों के सड़ने का खतरा और बढ़ गया है।
यहां भी पढ़े:  The lack of drainage also hinders agricultural work and affects people's movement. | दिकौली में टूटी नाली: नाला न होने से कृषि कार्य में भी बाधा, लोगों का आवागमन प्रभावित - Dikauli(Ikauna) News
Advertisement