कंजड़वा-बुढ़नी मार्ग गड्ढों में तब्दील:स्कूली छात्रों, किसानों को परेशानी; लोगों ने उठाई निर्माण की मांग

3
Advertisement

श्रावस्ती जिले के इकौना विकासखंड में कंजड़वा दोनक्का से बुढ़नी तक का संपर्क मार्ग कई वर्षों से जर्जर हालत में है। यह सड़क गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से गुजरने वाले स्कूली छात्रों, दैनिक मजदूरों और किसानों को आवागमन में भारी दिक्कतें आती हैं। बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी खराब हो जाती है। सड़क की खराब हालत के कारण कई बार बुजुर्गों और बच्चों को हल्की चोटें भी लगी हैं। इससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। यह मुख्य मार्ग भलुहिया (श्रावस्ती जिला) से बुढ़नी बॉर्डर (बहराइच जिला) तक फैला हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, श्रावस्ती जिले की सीमा में सड़क पूरी तरह खराब है, जबकि बहराइच जिले की सीमा में बुढ़नी बॉर्डर पर सड़क की हालत ठीक है। इस समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय निवासियों और समाजसेवियों ने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है। सोम शर्मा, अमन शर्मा, कोयले, रामकरन, मंसाराम और फूलचंद सहित कई लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई है।

यहां भी पढ़े:  आशा कार्यकत्रियों ने मानदेय न मिलने पर प्रदर्शन किया: सीएचसी अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा; जल्द भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी - Risia kasba(Bahraich sadar) News
Advertisement