महराजगंज में एसआईआर कार्य में लापरवाही: पांच बीएलओ को एसडीएम ने जारी किया नोटिस – Nautanwa(Nautanwa) News

4
Advertisement

नौतनवा: एसडीएम नवीन प्रसाद ने शनिवार शाम तहसील सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की बूथवार समीक्षा की। इस दौरान पांच बीएलओ की खराब प्रगति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी नोटिस जारी किया। एसडीएम नवीन प्रसाद ने बताया कि एसआईआर कार्य वर्तमान में अत्यंत महत्वपूर्ण प्राथमिकता सूची में है। उन्होंने जोर दिया कि इसे शत-प्रतिशत संपन्न कराने के लिए दिन-रात प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार दिशा-निर्देश और मौखिक हिदायत देने के बावजूद कुछ बीएलओ जानबूझकर इस कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं। शनिवार को प्रत्येक बीएलओ के कार्यों की बूथवार समीक्षा की गई। समीक्षा में तारा देवी (रानीपुर), अरुण कुमार (तिनकोनिया नर्सरी), उषा पांडेय (नौतनवा), अनीता (कांधपुर दर्रा) और केशव प्रसाद (मनिकापुर) क्षेत्र के बीएलओ की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। इन सभी को चेतावनी नोटिस जारी की जा रही है। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि यदि कार्य में सुधार नहीं होता है, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, खंड शिक्षा अधिकारी हेमंत कुमार मिश्र, एआरओ धर्मेंद्र कुमार और पूर्ति निरीक्षक हर्षवर्धन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज में बाइक-ई-रिक्शा टक्कर, तीन घायल: एक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर - Nichlaul News
Advertisement