सिद्धार्थ नगर में सड़क जर्जर:जिगना धाम-आनंद नगर मार्ग पर आवागमन बाधित

4
Advertisement

सिद्धार्थ नगर जिले की इटवा तहसील में जिगना धाम से आनंद नगर चौराहे तक लगभग 7 किलोमीटर लंबी सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस मार्ग पर बड़े गड्ढे और पत्थर बिखरे होने के कारण आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मार्ग दोपहिया और चारपहिया वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वालों के लिए भी जोखिम भरा बन गया है। सड़क पर मौजूद गड्ढों और पत्थरों के कारण वाहनों के पहिए फिसलने का खतरा लगातार बना रहता है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस महत्वपूर्ण सड़क की खराब स्थिति का जायजा लेने के लिए अब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की अपील की है, ताकि लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कतों से राहत मिल सके। अपील करने वाले ग्रामीणों में राजेश, कुमार, रामपाल, मुकेश, किशन, सुनील यादव और मनोज राकेश यादव जैसे लोग शामिल हैं।
यहां भी पढ़े:  जिलाधिकारी ने प्रधान संघ पदाधिकारियों संग की बैठक:पराली न जलाने और जनकल्याण योजनाओं के लाभ सुनिश्चित करने पर जोर
Advertisement