सोहरौना तिवारी में ग्रामीणों ने सड़क गुणवत्ता पर किया प्रदर्शन: जीएम मार्ग पर घटिया सामग्री उपयोग का लगाया आरोप – Chhapaiya(Maharajganj sadar) News

4
Advertisement

सदर तहसील क्षेत्र के सोहरौना तिवारी में ग्रामीणों ने जीएम मार्ग एनएच 730 पर हो रहे सड़क पुनर्निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सोहरौना तिवारी से कामता चौक तक यह मार्ग पिछले 10 वर्षों से खराब स्थिति में था। काफी प्रयासों के बाद अब इसका पुनर्निर्माण शुरू हुआ है, लेकिन निर्माण की गुणवत्ता इतनी खराब है कि सड़क एक साल भी नहीं टिक पाएगी। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, सड़क का पुनर्निर्माण मानकों के विपरीत किया जा रहा है। सड़क पर गिट्टी की बहुत हल्की परत बिछाई जा रही है और तारकोल का उपयोग भी कम मात्रा में हो रहा है। इससे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठना स्वाभाविक है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य नहीं कराया गया, तो वे सड़क का निर्माण नहीं होने देंगे। उन्होंने प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। विरोध प्रदर्शन में अरविंद यादव, विनोद शर्मा, अजय कनौजिया, संतोष गुप्ता, वीरेंद्र मद्धेशिया, अमरनाथ, राज मंगल, बृजेश गुप्ता और संदीप सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।
यहां भी पढ़े:  एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं को बताए अधिकार:सादुल्लानगर में मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाया जागरूकता अभियान
Advertisement