शोहरतगढ़ में विशेष पुनरीक्षण-2025 के उत्कृष्ट कार्यकर्ता सम्मानित:उपजिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र और शाल देकर किया सम्मान

3
Advertisement

शोहरतगढ़ तहसील सभागार में रविवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2025 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ श्री विवेकानन्द मिश्रा, तहसीलदार श्री प्रकाश सिंह और नायब तहसीलदार श्री महबूब अंसारी की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन सुपरवाइज़रों को प्रोत्साहित करना था, जिन्होंने मतदाता गणना प्रपत्रों को समय पर घर-घर जाकर वितरित किया, उन्हें पूर्ण कराकर वापस लिया और निर्धारित समयसीमा के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ डिजिटाइजेशन का कार्य संपन्न किया। समारोह में दिवाकर चौधरी, प्रविन्द्र कुमार यादव, रमेश जायसवाल, दुर्गेश कुमार, अखिलेश कुमार चौधरी, मुस्ताक खान, शिवकुमार यादव, धर्मेंद्र यादव, पंचम कुमार पटेल, विमल यादव और संदीप कुमार को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र और शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2025 की सफलता केवल तकनीकी प्रक्रियाओं पर निर्भर नहीं थी, बल्कि फील्ड पर तैनात कर्मचारियों की जिम्मेदारी और ईमानदारी पर भी आधारित थी। उन्होंने पारदर्शिता, दक्षता और जनहित को प्राथमिकता देते हुए बिना किसी शिथिलता के कार्य पूरा करने वाले कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। उपजिलाधिकारी विवेकानन्द मिश्रा ने सभी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की नींव है। उन्होंने प्रत्येक गणना प्रपत्र को समय पर प्राप्त कर सावधानीपूर्वक डिजिटल स्वरूप देने की आवश्यकता पर बल दिया और भविष्य में भी इसी निष्ठा व अनुशासन के साथ कार्य करने का आह्वान किया। इस सम्मान समारोह में वीआरसी सी.पी. सिंह, अरविंद चौबे, विनोद कुमार, असलम सहित राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि प्रशासनिक तंत्र में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने वालों को हमेशा प्रोत्साहन मिलेगा और उत्कृष्ट प्रदर्शन को खुले रूप में सराहा जाएगा।
यहां भी पढ़े:  शिविर में 900 से अधिक फॉर्म भरे गए: निचलौल में निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण शिविर का आयोजन - Nichlaul News
Advertisement