मुड़िला बाजार में बिजली व्यवस्था जर्जर, स्पार्किंग का खतरा: ढीले तार और खंभे बने समस्या, विभाग की चुप्पी – khutaha(Maharajganj sadar) News

3
Advertisement

सदर तहसील क्षेत्र के मुड़िला (खुटहा) बाजार में बिजली व्यवस्था जर्जर हालत में है। यहां बिजली के तार मकड़जाल की तरह उलझे हुए हैं और ढीले खंभों के सहारे लटके हैं, जिससे आए दिन स्पार्किंग होती रहती है। बाजारवासी लगातार किसी अनहोनी की आशंका में जी रहे हैं। बाजार में बिजली की आपूर्ति के लिए लटकते और ढीले तारों को एक नहीं, बल्कि दो-दो बिजली के खंभों के सहारे रोका गया है। बरसात, सर्दी या गर्मी, हर मौसम में इन उलझे हुए तारों से स्पार्किंग होना एक आम समस्या बन गई है, जो सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। मुड़िला बाजार के मुख्य चौराहे पर लगा एक बिजली का खंभा इतना जर्जर हो चुका है कि उसे दूसरे पोल के सहारे खड़ा किया गया है। इसके अलावा, मुख्य चौराहे के पास ही दो अन्य लोहे के खंभे भी हैं जिनकी जड़ें नीचे से सड़ चुकी हैं। इन खंभों को भी रस्सियों के सहारे बांधकर रोका गया है, जो तेज हवा चलने पर हिलते रहते हैं। मुड़िला बाजार के पूर्व ग्राम प्रधान और हिन्दू युवा वाहिनी महराजगंज के जिला मंत्री धनंजय कुमार शर्मा ने बिजली विभाग से इस समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग की है। उन्होंने सभी जर्जर विद्युत पोलों को बदलने और तारों के इस मकड़जाल से बाजार को मुक्ति दिलाने की अपील की है। इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्रीय जेई शंभू नाथ चौधरी ने बताया कि उन्हें अभी तक इस मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे जांच कराकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में किशोरी ने की आत्महत्या:फांसी के फंदे से लटकी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Advertisement