इटवा में आरोग्य मेले में डॉक्टरों की कमी:10 में से 4 PHC में फार्मासिस्ट ने की मरीजों की जांच

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर के इटवा और खुनियांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 278 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, लेकिन मेले में डॉक्टरों की कमी देखी गई। कुल 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में से केवल छह में ही डॉक्टर उपलब्ध थे। शेष चार पीएचसी में स्वास्थ्य मेला फार्मासिस्टों के भरोसे चला, जिससे मरीजों की जांच और परामर्श प्रभावित हुआ। मरीजों की आवश्यक जांच के बाद उन्हें संबंधित दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। इटवा ब्लॉक क्षेत्र के चार अस्पतालों में कुल 127 लोगों की सेहत जांची गई। इसमें झकहिया पीएचसी पर सर्वाधिक 55 रोगी पहुंचे, जहां चिकित्सा अधिकारी डॉ. महताब आलम और राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय इटवा की चिकित्साधिकारी डॉ. इतिका सिंह ने जांच की। डॉ. महताब आलम ने मौसम में बदलाव को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी। जिगिना पीएचसी पर डॉ. संजीव ने 28 रोगियों को देखा, जबकि कठेला में डॉ. विकास त्रिपाठी ने 23 मरीजों की जांच की। भदोखर पीएचसी में फार्मासिस्ट विजय सिंह ने 21 रोगियों को परामर्श दिया। खुनियांव विकास खंड क्षेत्र में कुल 151 रोगी पहुंचे। बढ़या पीएचसी पर फार्मासिस्ट राजा राम पाण्डेय ने 38 रोगियों की जांच की। बल्लीजोत में डॉ. आरती यादव ने 20, मिठौवा में डॉ. संजय गुप्ता ने 27, धोबहा में फार्मासिस्ट आलोका गुप्ता ने 23, पचमोहनी में डॉ. अमरेंद्र चौरसिया ने 24 और मधवापुर कला में फार्मासिस्ट परमात्मा गुप्ता ने 19 रोगियों की सेहत जांची। खुनियांव सीएचसी अधीक्षक डॉ. पीएन यादव ने बताया कि जिन अस्पतालों में डॉक्टर की तैनाती नहीं है, वहां फार्मासिस्टों को आरोग्य मेले में लगाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि चिकित्सकों की तैनाती के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर के नवविवाहिता की सड़क हादसे में मौत:अयोध्या परिक्रमा से लौटते समय गोंडा में हुआ हादसा, पति घायल
Advertisement