बहराइच में 90 शीशी नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार: नवाबगंज पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय भेजा – Chaugorwa(Nanpara) News

4
Advertisement

नवाबगंज पुलिस ने रविवार को 90 शीशी नेपाली शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई चौगड़वा नानपारा बहराइच क्षेत्र में की गई, जिसके बाद उन्हें न्यायालय भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, नवाबगंज थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित संतलिया चौकी प्रभारी दिलीप कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल धीरज चौधरी और सतेंद्र यादव गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका और उनसे पूछताछ की। संदिग्धों ने अपनी पहचान हीरा लाल पुत्र वीरान और सुभाष पुत्र बारी लाल, निवासी अड़बड़वा थाना नवाबगंज के रूप में बताई। तलाशी लेने पर उनके पास मौजूद दो गत्तों से कुल 90 शीशी नेपाली शराब बरामद हुई। पुलिस ने बरामद शराब और दोनों आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज में झोपड़ी में आग लगने से वृद्ध की मौत: पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव - Paniyara(Maharajganj) News
Advertisement