वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के केशवारा गांव निवासी 35 वर्षीय सुजीत कुमार (पुत्र जगराम) की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए थे और तीन दिन से उनका इलाज चल रहा था। यह दुर्घटना 27 नवंबर को वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सरैया परसालालशाही मार्ग पर सैथवलिया गांव के पास हुई थी। एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार सुजीत को टक्कर मार दी थी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत एक निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में तीन दिनों तक चले इलाज के बाद रविवार की भोर में सुजीत ने दम तोड़ दिया। मृतक सुजीत टाइल पत्थर लगाने का काम करते थे। उनके परिवार में मां नोहरा देवी, बड़े भाई अमित कुमार, छोटे भाई मनीष कुमार, पत्नी सोनिया और दो बच्चे आनंद कुमार (12 वर्ष) व यश कुमार (8 वर्ष) हैं। सुजीत की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।









































