बृजमनगंज में शादी समारोह के दौरान बरातियों और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट में छह बराती घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने दूल्हे के पिता की तहरीर पर 15 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना रविवार को हुई। गोरखपुर जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र स्थित जंगल अहमद अली शाह उर्फ तुर्रा निवासी बेचू चौहान ने बताया कि उनके पुत्र बैजनाथ चौहान की बरात ग्राम पंचायत बेलसड़ पहुंची थी। अगुआनी के दौरान ग्रामीणों ने बरातियों पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे कहासुनी शुरू हो गई। यह विवाद जल्द ही गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। मारपीट में वर पक्ष के विकास चौहान, चंद्रेश चौहान, कमलेश, मनोहर, सगेलू और अंकुर पासवान घायल हो गए। घायलों में विकास चौहान की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि दूल्हे के पिता बेचू चौहान की शिकायत पर बेलसड़ निवासी गुड्डू चौहान, वीरू चौहान, चंदन, बृजेश, अमर, निरहू, टेढ़ई, राम सिंह, अशोक, चंद्रदेव, राधेश्याम, रामदास, संदीप, विजय और भोला सहित कुल 15 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
महराजगंज में बरातियों से मारपीट: छह बराती घायल, 15 नामजद पर केस दर्ज – Brijmanganj(Maharajganj) News
बृजमनगंज में शादी समारोह के दौरान बरातियों और ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट में छह बराती घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने दूल्हे के पिता की तहरीर पर 15 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना रविवार को हुई। गोरखपुर जनपद के पिपराइच थाना क्षेत्र स्थित जंगल अहमद अली शाह उर्फ तुर्रा निवासी बेचू चौहान ने बताया कि उनके पुत्र बैजनाथ चौहान की बरात ग्राम पंचायत बेलसड़ पहुंची थी। अगुआनी के दौरान ग्रामीणों ने बरातियों पर ईंट-पत्थर फेंके, जिससे कहासुनी शुरू हो गई। यह विवाद जल्द ही गाली-गलौज और मारपीट में बदल गया। मारपीट में वर पक्ष के विकास चौहान, चंद्रेश चौहान, कमलेश, मनोहर, सगेलू और अंकुर पासवान घायल हो गए। घायलों में विकास चौहान की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि दूल्हे के पिता बेचू चौहान की शिकायत पर बेलसड़ निवासी गुड्डू चौहान, वीरू चौहान, चंदन, बृजेश, अमर, निरहू, टेढ़ई, राम सिंह, अशोक, चंद्रदेव, राधेश्याम, रामदास, संदीप, विजय और भोला सहित कुल 15 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।









































