बहराइच। जनपद बहराइच के मटेरा थाना परिसर में रविवार शाम लगभग 4:30 बजे सेवानिवृत्त होमगार्ड लायक राम पुत्र राम प्रताप को विदाई दी गई। थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रताप बौद्ध ने अपनी पुलिस टीम के साथ होमगार्ड लायक राम को मीठा खिलाकर, अंग वस्त्र और फूल-मालाएं भेंट कर विदाई दी। लायक राम वर्ष 1984 में होमगार्ड के पद पर तैनात हुए थे। उन्होंने 41 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य होमगार्ड भी उपस्थित रहे। लायक राम नानपारा कोतवाली के खुदाद भारी ग्राम सभा के निवासी हैं। इस अवसर पर गुप्ता होमगार्ड ने विदाई गीत गाकर सभी की आंखों को नाम कर दिया उन्होंने अपने गीत में कहा की हम लोगों को आपकी याद हमेशा बनी रहेगी जब तक रहना हम लोगों से मिलने जरूर आना तथा उपस्थित सभी लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की की लायक राम पर हमेशा ईश्वर की असीम अनुकंपा बनी रहे वह अपने समाज में ऐसे ही लोगों को संस्कार देते रहे।
मटेरा थाने से होमगार्ड सेवानिवृत्त: थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ दी विदाई – Risia(Bahraich) News
बहराइच। जनपद बहराइच के मटेरा थाना परिसर में रविवार शाम लगभग 4:30 बजे सेवानिवृत्त होमगार्ड लायक राम पुत्र राम प्रताप को विदाई दी गई। थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रताप बौद्ध ने अपनी पुलिस टीम के साथ होमगार्ड लायक राम को मीठा खिलाकर, अंग वस्त्र और फूल-मालाएं भेंट कर विदाई दी। लायक राम वर्ष 1984 में होमगार्ड के पद पर तैनात हुए थे। उन्होंने 41 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य होमगार्ड भी उपस्थित रहे। लायक राम नानपारा कोतवाली के खुदाद भारी ग्राम सभा के निवासी हैं। इस अवसर पर गुप्ता होमगार्ड ने विदाई गीत गाकर सभी की आंखों को नाम कर दिया उन्होंने अपने गीत में कहा की हम लोगों को आपकी याद हमेशा बनी रहेगी जब तक रहना हम लोगों से मिलने जरूर आना तथा उपस्थित सभी लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की की लायक राम पर हमेशा ईश्वर की असीम अनुकंपा बनी रहे वह अपने समाज में ऐसे ही लोगों को संस्कार देते रहे।









































