श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में रविवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सेमगड़ा निवासी 26 वर्षीय सद्दाम गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना इकौना-भिनगा मार्ग पर भामेपारा के पास हुई। जानकारी के अनुसार, सद्दाम अपने ससुराल हरिहरपुर रानी से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे, तभी भामेपारा के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और वे सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों और परिजनों ने तुरंत उन्हें एक निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने सद्दाम की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया।









































