बलरामपुर में मारपीट के विवाद में राजनीति तेज:सपा विधायक पल्लवी पटेल पहुंचीं पीड़ितों के घर, पुलिस-प्रशासन पर उठाए सवाल

4
Advertisement

बलरामपुर के सेखुईया गांव में 25 अक्टूबर को हुई मारपीट की घटना अब राजनीतिक रंग ले रही है। रविवार को सिराथू (कौशांबी) से सपा विधायक डॉ. पल्लवी पटेल पुलिस नाकाबंदी और प्रशासनिक प्रतिबंधों को पार कर पीड़ित परिवार से मिलने गाँव पहुँचीं। विधायक पटेल ने पीड़ितों को आश्वासन दिया और कहा, “जब भी आपको हमारी जरूरत पड़े, हम आपके साथ खड़े हैं। डरने की जरूरत उन्हें है, आपको नहीं।” उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर शासन-प्रशासन और स्थानीय पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए और न्याय के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही। सेखुईया निवासी सियानंद वर्मा ने 25 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि सुमित सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह सहित दर्जनों लोगों ने पुरानी रंजिश के कारण उनके घर में घुसकर हमला किया। इस हमले में सूर्यभान और अंकित वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने एक मोटरसाइकिल और बोलेरो गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें एक दर्जन से अधिक लोग लाठी-डंडों और अन्य हथियारों के साथ हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में 16 नामजद और 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब तक छह से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। घटना के बाद यह मामला जातीय रंग ले चुका है। वर्मा समाज के विभिन्न संगठन लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं, जबकि क्षत्रिय पक्ष ने भी अपनी ओर से मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है। दोनों समुदायों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस गाँव में अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।
यहां भी पढ़े:  बीएलओ को मिला गहन पुनरीक्षण का प्रशिक्षण:शोहरतगढ़ तहसील सभागार में एसडीएम ने दी जानकारी
Advertisement