बनकटी विकास खंड में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के तहत डेटा फीडिंग का कार्य अवकाश के दिन भी जारी रहा। रविवार को ब्लॉक मुख्यालय खुला रहा, जहाँ कर्मचारियों ने पूरे दिन डेटा फीडिंग का काम किया। अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्य किया गया। ब्लॉक क्षेत्र के कुल 88 बूथों पर अब तक लगभग 53 हजार डेटा फीड किया जा चुका है। अंतिम दिन होने के कारण सुबह से ही कर्मचारी और संबंधित स्टाफ अधिक से अधिक फॉर्मों की फीडिंग समय पर पूरी करने में जुटे रहे। प्रशासन के अनुसार, निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण कराने के लिए सभी बूथों से प्राप्त गणना प्रपत्रों की फीडिंग प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। अधिकारियों ने कर्मचारियों की तत्परता की सराहना करते हुए शेष कार्य को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान ए.डी.ओ. पंचायत आशुतोष कुमार पटेल, सचिव प्रमोद कुमार मिश्र, स्तुति पाण्डेय, ज्योति पटेल, बाल्मीकि, संजय कुमार, खण्ड प्रेरक राजू पाण्डेय, सफाई कर्मी विपिन कुमार दूबे, जोगिन्दर, विशाल, अब्दुल कलाम, राजेश कुमार, पंचायत सहायक विनोद गुप्ता, सुप्रिया चौधरी और आनंद सहित अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।









































