पंचायत भवनों के निर्माण में भारी धनराशि खर्च होने के बावजूद, यहां से मिलने वाली अभिलेखीय सुविधाएं ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। इसका मुख्य कारण पंचायत भवनों में विद्युत कनेक्शन का अभाव है। बिजली न रहने से कंप्यूटर सिस्टम काम नहीं कर रहा है, जिससे ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। कुदरहा ब्लॉक में कुल 75 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से 67 पंचायत भवनों का निर्माण किया गया है। विभाग ने संसाधन उपलब्ध कराकर इन्हें ग्राम पंचायतों को सौंपा है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की नियुक्ति भी की गई है और पंचायत भवनों में कंप्यूटर सिस्टम भी स्थापित किया गया है, ताकि ग्रामीणों को आय, जाति, निवास, खतौनी और आधार कार्ड जैसी सुविधाएं आसानी से मिल सकें। हालांकि, अधिकतर ग्राम पंचायत भवनों में अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हो सका है। जिसके कारण पंचायत सहायक कंप्यूटर पर काम नहीं कर पा रहे हैं। कबरा खास, हथियाव कला, रघऊ पुर, बगही, पीपरपाती मुश्तहकम, पीपरपाती एहतमाली, जीभियांव, दोफड़ा, कंचनी और रैनिया सहित कई ग्राम पंचायतों में बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई है। कबरा खास के रोजगार सेवक संदीप यादव ने बताया कि 11 अगस्त को बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया गया था। इसके लिए 2 लाख 89 हजार 304 रुपए का अनुमानित बजट (एस्टीमेट) बना हुआ है, लेकिन अभी तक धनराशि जमा नहीं हो पाई है, जिससे कनेक्शन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि आधार कार्ड बनाने का दबाव है, लेकिन इस संबंध में कोई मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा है। वहीं, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) नंदलाल ने जानकारी दी कि विद्युत कनेक्शन करने के लिए सभी सचिवों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि अधिकांश पंचायत भवनों पर बिजली आपूर्ति न होने के कारण कार्य बाधित हो रहा है।









































