श्रावस्ती में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित:एसपी राहुल भाटी, पुलिसकर्मी और छात्र छात्राएं हुए शामिल

4
Advertisement

श्रावस्ती में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। भारत के लौह पुरुष और एकता के शिल्पकार सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर यह भव्य कार्यक्रम जनपद में राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर आया। यह दौड़ पुलिस लाइन भिनगा से शुरू हुई, जिसे पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसपी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देते हुए देश की एकता व सुरक्षा के प्रति संकल्पित रहने की शपथ दिलाई। ‘रन फॉर यूनिटी’ में श्रावस्ती के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे, स्वयंसेवी संस्थाएं और आम नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’, ‘एकता का संकल्प’ और ‘सरदार पटेल अमर रहें’ जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और सामुदायिक समरसता को मजबूत करना था। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी एकता दौड़ का आयोजन किया गया, जहां नागरिकों को सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों और योगदान से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। समापन पर पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदर्शिता और अद्भुत नेतृत्व से देश को एकजुट किया। यह दिन हमें याद दिलाता है कि एकजुट भारत ही सशक्त भारत है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम, क्षेत्राधिकारी लाइन भरत पासवान, क्षेत्राधिकारी अपराध आलोक कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार सहित पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, रिक्रूट आरक्षी और स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  ADR रिपोर्ट का खुलासा: बिहार चुनाव में दागी उम्मीदवारों की बाढ़! हर तीसरा प्रत्याशी आपराधिक मामलों में घिरा
Advertisement