श्रावस्ती जनपद के नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के ग्राम महदेइया में एक महिला के अंतिम संस्कार के दौरान हंगामा हो गया। मायके पक्ष के लोगों ने शव को बीच रास्ते में ही रोक लिया। मृतका की पहचान आरती पत्नी रामसुध यादव के रूप में हुई है, जिनकी मृत्यु गुरुवार को हुई थी। पति और मायके पक्ष दोनों चंडीगढ़ से श्रावस्ती पहुंचे थे। शुक्रवार को जब परिजन आरती के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, तभी मायके पक्ष ने रास्ते में शव रोककर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी भरत पासवान, नवीन मॉडर्न थाना प्रभारी लाल साहब सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी भरत पासवान का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।



































