श्रावस्ती डीएम ने धान की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया:उत्पादकता भी परखी, किसानों से पराली न जलाने की अपील की

9
Advertisement

श्रावस्ती के जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अंतर्गत ग्राम कोकल में धान की फसल की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ वर्ष 2025-26 के लिए किया गया। वहीं जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय ने अपनी उपस्थिति में धान की कटाई करवाई और मड़ाई के बाद उसकी उत्पादकता की जाँच के लिए वजन भी कराया। इस प्रक्रिया के तहत किसान रामतीरथ के 0.198 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 23.10 किलोग्राम धान तौल मे पाया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय ने उपस्थित सभी किसानों से बात करते हुए सरकारी धान क्रय केंद्रों पर अपनी उपज बेचने का आग्रह किया, ताकि उन्हें उनकी फसलों का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने किसानों से पराली न जलाने की भी अपील की। जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि धान के फसल अवशेष जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए “पराली दो खाद लो” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से किसान अधिक मात्रा में पराली नजदीकी गौशालाओं में पहुँचाकर खाद प्राप्त कर सकते हैं। क्रॉप कटिंग के दौरान मौके पर उपजिलाधिकारी भिनगा आशीष भारद्वाज और बीमा कंपनी के प्रतिनिधि मुकेश मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 240 अंक चढ़ा और निफ्टी ने पार किया 25900 का स्तर
Advertisement