Sunday, September 8, 2024
Home Blog Page 2

सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के अर्न्तगत प्रेसवार्ता का हुआ आयोजन

श्रावस्ती । सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के अर्न्तगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा ए0पी0 सिंह की अध्यक्षता में संयुक्त जिला चिकित्सालय में स्थित जिला क्षयरोग अधिकारी कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के लक्ष्य टीबी मुक्त भारत को पूर्ण करने हेतु सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। अभियान में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर टीबी के लक्षणों की जानकारी प्राप्त करेंगे। यदि परिवार के किसी व्यक्ति में दो सप्ताह से अधिक समय की खांसी, दो सप्ताह से अधिक समय का बुखार, वजन का कम होना या भूख न लगना, सीने में दर्द होना या रात में पसीना आना आदि लक्षण आते है तो उनकी जानकारी स्वास्थ्य कर्मियो को जरुर दें। जिससे स्वास्थ्यकर्मी ऐसे संभावित लोगो की जांच कर यह सुनिश्चित करें की उनमें टीबी है या नही। यदि उनमें टीबी पाई जाती है तो उनका नियमित उपचार कर टीबी को आसानी से हराया जा सकता है। इस दौरान उप जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 सन्त कुमार ने कहा संपूर्ण विश्व पर टीबी एक बडे खतरे के रुप में अपने पैर पसार रही है। पूरे विश्व के औसत से भारत देश में 27 प्रतिशत मरीज सिर्फ पाए जाते है। सीधे शब्दो में कहे तो हर चौथा टीबी का मरीज भारत देश का पाया जाता है। माननीय प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य है कि भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान पूरे प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में भिनगा की 46 हजार, इकौना की 50 हजार, गिलौला की 66 हजार, मल्हीपुर 60 हजार एवं सिरसिया की 56 हजार की आबादी चिन्हित की गई है। उन्होने आम जनमानस से अपील किया है कि स्वास्थ्य कर्मियो का सहयोग करें और सही सही जानकारी प्रदान करें। जिससे शासन की टी0बी मुक्त भारत की मंशा को पूरा किया जा सके। इस अभियान के तहत अबतक कुल लक्षित जनसंख्या 2 लाख 78 हजार किया गया है। इस कार्य में कुल 112 टीमें लगी है। टीम में कुल 336 सदस्य एवं 27 पर्यवेक्षक लगाये गये है, जिनके द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है।एमओडीटीसी डा0 ओम प्रकाश वर्मा ने कहा जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्र पर टीबी की जांच एवं उपचार पूरी तरह से निःशुल्क की जाती है। टीबी का उपचार अधूरा करने पर एमडीआर टीबी (बिगडी टीबी) हो सकती है। जिसका उपचार 24 माह तक चलता है।उक्त अवसर पर डीपीसी रवि कुमार मिश्र, सौरभ कटियार, सुनील पटेल सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती

जिलाधिकारी ने जूनियर हाईस्कूल भिनगा का किया औचक निरीक्षण, अनियमितता पाये जाने पर जताई कड़ी नाराजगी

जिलाधिकारी ने विद्यालय में अनुसेवक की उपस्थित कम पाये जाने पर बर्खास्त कराने का दिया निर्देश

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विकासखण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत जूनियर हाईस्कूल भिनगा का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण कर बच्चों को दी जा रही शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति एवं नामांकन के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी ली। जिस पर ज्ञात हुआ कि विद्यालय में कुल 228 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 107 बच्चें उपस्थित है तथा मीड-डे-मील में 148 बच्चो की उपस्थिति दर्शायी गई है, पूछे जाने पर ज्ञात हुआ कि 10 दिव्यांग बच्चे अक्षम है व 16 बच्चे विभूतिनाथ मंदिर दर्शन हेतु गये थे, जिन्हें बुखार आ गया है। इस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रधानाध्यापक से कारण पूछा तो सम्बन्धित द्वारा सन्तोषजनक उत्तर न देने पर कड़ी फटकार लगायी तथा उपस्थिति के सापेक्ष ही बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराये जाने के निर्देष दिये। मध्यान्ह भोजन की जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि जहां पर खाना बनाया जा रहा था, वहां पर कच्ची मिट्टी है, फर्श नही पायी गई और रोटी चूल्हे पर बनायी जा रही थी। जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए गैस पर रोटी बनाने का निर्देश दिया तथा किचन में टाइल्स आदि लगाकर मरम्मत कराने का निर्देश दिया। विद्यालय का आर0ओ0 खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि अधिकतर विद्यालयों के निरीक्षण में आर0ओ0 खराब पाया गया है, उन्होने निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में आर0ओ0 खराब है, उन्हें तत्काल कार्यवाही करते हुए दुरूस्त कराया जाए। प्रधानाध्यापक के कक्ष में बच्चों का खाद्यान्न पाया गया, जिसे डूडा कार्यालय में स्थानान्तरित करने का निर्देश दिया। इस दौरान ज्ञात हुआ कि कक्षा 6, 7 व 8 में गणित विषय के अध्यापक की तैनाती नहीं की गई है, जिसे तत्काल भरने हेतु जिलाधिकारी ने पत्राचार कराये जाने का निर्देश दिया। वहीं विद्यालय में तैनात अनुसेवक द्वारा माह में 14 दिन अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने अनुसेवक की सेवायें समाप्त करने या बर्खास्त करने की कार्यवाही करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया और अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।उन्होने दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता भी छात्र-छात्राओं से बात कर परखा तथा बच्चों से गणित विषय के प्रश्न भी पूछे। जिस पर जिलाधिकारी ने उपस्थिति शिक्षकों को निर्देशित किया कि शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसलिए बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाया जाए और उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राएं यूनीफार्म में न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को छात्र-छात्राओं की यूनीफार्म सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया तथा उनके अभिभावकों को भी अपने बच्चों को यूनीफार्म में स्कूल भेजने हेतु प्रेरित भी किया जाए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष कुमार जायसवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, विद्यालय के प्रधानाध्यापकगण, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती

पुलिस लाइन सभागार में विपश्यना ध्यान शिविर का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया प्रतिभाग, किया ध्यान

श्रावस्ती। भिनगा स्थित पुलिस लाइन सभागार में विपश्यना ध्यान शिविर का आयोजन पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि बाबा हरदेव सिंह पूर्व प्रशासनिक ऑफिसर उत्तर प्रदेश रहे। इस दौरान आचार्य गोपाल शरण सिंह विपश्यना ध्यान केंद्र श्रावस्ती ने लोगों को ध्यान की विधि बताई और ध्यान कराया।
उन्होने कहा कि सांस एवं संवेदनाएं दो तरह से मदद करेगी। वे प्राइवेट सेक्रेटरी का काम करेंगी। जैसे ही मन में कोई विकार जागा, सांस अपनी स्वाभाविकता खो देगा, वह हमे बतायेगा और हम सांस को डांट भी नहीं सकते। हमें उसकी चेतावनी को मानना होगा। ऐसे ही संवेदनाएं हमें बतायेगी कि कुछ गलत हो रहा है। चेतावनी मिलने के बाद हम सांस एवं संवेदनाओं को देख सकते है। ऐसा करने पर शीघ्र ही हम देखेंगे कि विकार दूर होने लगा। यह शरीर और मन का परस्पर संबंध एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। एक तरफ मन में जागने वाले विचार एवं विकार हैं और दूसरी तरफ सांस एवं शरीर पर होने वाली संवेदनाएं हैं। मन में कोई भी विचार या विकार जागता है तो तत्क्षण सांस एवं संवेदनाओं को प्रभावित करता ही है। इस प्रकार, सांस एवं संवेदनाओं को देख कर हम विकारों को देख रहे हैं। पलायन नहीं कर रहे, विकारों के आमुख होकर सच्चाई का सामना कर रहे हैं। शीघ्र ही हम देखेंगे कि ऐसा करने पर विकारों की ताकत कम होने लगी, पहले जैसे वे हमपर अभिभूत नहीं होते। हम अभ्यास करते रहें तो उनका सर्वथा निर्मूलन हो जाएगा। विकारों से मुक्त होते होते हम सुख एवं शांति का जीवन जीने लग जाएंगे।
वहीं बाबा हरदेव सिंह पूर्व प्रशासनिक अवसर उत्तर प्रदेश ने कहा इस प्रकार आत्मनिरिक्षण की यह विद्या हमें भीतर और बाहर दोनो सच्चाईयों से अवगत कराती है। पहले हम केवल बहिर्मुखी रहते थे और भीतर की सच्चाई को नहीं जान पाते थे। अपने दुख का कारण हमेशा बाहर ढूंढते थे। बाहर की परिस्थितियों को कारण मानकर उन्हें बदलने का प्रयत्न करते थे। भीतर की सच्चाई के बारे में अज्ञान के कारण हम यह नहीं समझ पाते थे कि हमारे दुख का कारण भीतर है, वह है सुखद एवं दुखद संवेदनाओं के प्रति अंध प्रतिक्रिया।
इस अवसर पर कमांडेंट 62वीं वाहिनी भिनगा राजेश्वरी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, आचार्य पुष्पा सिंह, मैनेजर अविनाश पटेल, बाबूराम यादव आदि साधक मौजूद रहे।

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

शिकायतों का समयबद्ध एवं सुचितापूर्ण ढंग से धरातल पर हो निस्तारण-जिलाधिकारी

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का समय से करें निस्तारण थानाध्यक्षगण-पुलिस अधीक्षक

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में तहसील भिनगा में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में आयी शिकायतों को गम्भीरता से उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि फरियादियों की शिकायतों का समयबद्ध एवं सुचितापूर्ण ढंग से धरातल पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। समस्त उपजिलाधिकारी स्वयं लंबित शिकायतों की समीक्षा करते रहे, ताकि कोई भी प्रकरण लंबित न रहने पाए। गाँव मे तैनात लेखपाल यह ध्यान रखे कि उनके ग्रामसभा के चकमार्गों, सार्वजनिक जमीनों, चरागाह एवं आबादी की जमीनों पर अवैध अतिक्रमण न होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस में पुलिस विभाग से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय-सीमा के अन्दर किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि महिलाओं की जनशिकायतों को गम्भीरता से सुने तथा उनका गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित करें। यदि जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से कोई भी फरियादी द्वारा किसी भी थानाध्यक्ष की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो निश्चित ही सम्बन्धित थानाध्यक्ष के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस भिनगा में कुल 29 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही 06 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस इकौना में 109 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 10 शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील जमुनहा में कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से मौके पर ही 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी पीयूष रावत, खण्ड विकास अधिकारी हरिहरपुररानी जय प्रकाश सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट । प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती

मानव वन्यजीव संघर्ष में घायल हुए लोगों के खातों में भेजी गई सहायता राशि

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा
बहराइच।
जिलाधिकारी मोनिका रानी के बताया कि तहसील महसी अन्तर्गत मानव वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित क्षेत्रों में हिंसक वन्यजीवों के कारण घायल हुए 10 व्यक्तियों को त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से घायलों अथवा उनके विधिक वारिसों के बैंक खातों में प्रति घायल रू. 5,400=00 की दर से कुल धनराशि रू. 54 हज़ार ई-पेमेन्ट के माध्यम से भेजे गये हैं। डीएम ने बताया कि तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम सिसैयाचूरामणि नि. मखाना पत्नी महादेव व सोनम पुत्री मो. हनीफ, टेपरा नि. पूनम पुत्र रामू, मैकूपुरवा नि. कुन्नू पुत्र रंगीलाल, रेहुवामंसूर नि. पारस पुत्र सकटू, चंदपइया नि. शमा पुत्री अकबाल, छत्तरपुर नि. वंश पुत्र सतीश कुमार पाठक, जंगलपुरवा नि. मान्सी पुत्री विनोद कुमार, औराही नि. भोगी देवी पत्नी बृजलाल व नथुवापुर नि. फकीरे पुत्र शिव प्रसाद के खातों अथवा उनके विधिक वारिसों के खातों में कुल धनराशि रू. 54 हज़ार ई-पेमेन्ट के माध्यम से भेजे गये हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

तहसील नानपारा में डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

डीएम ने की 04 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा दो बच्चों का कराया का अन्नप्रासन्न

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा
बहराइच। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह सितम्बर के प्रथम शनिवार को तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी अश्वनी पाण्डेय व पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद कुमार राय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।


*****
उल्लेखनीय है कि तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 82 प्रार्थना-पत्रों में 11, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 22 में 02, पयागपुर में प्राप्त 109 में 07, कैसरगंज में 102 में 06, महसी में 42 में 06, सदर बहराइच में 29 में 03 का निस्तारण मौके पर किया गया।

******
वहीं नानपारा तहसील मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों के निरीक्षण करते हुए डीएम मोनिका रानी ने आईसीडीएस के स्टाल पर 04 गर्भवती महिलाओं श्रीमती कृष्णावती, राजवन्ती, रेखा व रिंकी की गोदभराई की तथा दो बच्चों महिमा व रूही का अन्नप्रासन्न कराया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

बस्ती: चोरी की मोटरसाईकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती – थाना पुरानी बस्ती पुलिस टीम द्वारा चोरी की पल्सर मोटरसाईकिल के साथ दो अभियुक्तों शिवम साहू उर्फ प्रिंस साहू पुत्र अरुण कुमार साहू निवासी संजय कालोनी थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती,सचिन आर्या पुत्र गंगाराम आर्या निवासी मरवटिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को आज शनिवार को चैनपुरवा ओवर ब्रिज के पास से थाना पुरानी बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 173/2024 धारा 331(4), 305, 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित 1800 रुपया नगद के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

बस्ती: अधिवक्ता का अपहरण/लूट काण्ड करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती – दिनांक 06.09.2024 को थानाध्यक्ष मुण्डेरवा द्वारिका प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में स्वाट टीम व थाना कलवारी पुलिस टीम के अभियुक्त राकेश सिंह पुत्र रामलखन सिंह सा0 मड़ना थाना कोतवाली खलीलाबाद, जनपद संतकबीर नगर को एक अदद पिस्टल व पाँच अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर के साथ समय 01.30 बजे उसके घर ग्राम बनियाबारी थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।उक्त के सम्बन्ध में थाना मुण्डेरवा पर मु0अ0सं0 165/2024 धारा 140(1), 309(6) BNS व 30 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया था। शेष अभियुक्तगण की तलाशी हेतु दबिश दी जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

बस्ती: पंकज कुमार चौधरी के अवर अभियन्ता पद पर चयन से प्रसन्नता

बस्ती गनेशपुर नगर पंचायत क्षेत्र के दक्षिण द्वारा निवासी सत्य प्रकाश चौधरी के पुत्र पंकज कुमार चौधरी का अवर अभियन्ता पद पर चयन हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों उन्हें नियुक्ति पत्र लखनऊ में मिला। पंकज कुमार चौधरी की सफलता से परिवार में प्रसन्नता का माहौल है। उनकी प्राथमिक शिक्षा परिषदीय विद्यालय गनेशपुर में हुई। हाई स्कूल, इण्टर मीडिएट किसान इण्टर कालेज और पालटेक्निक बस्ती से किया। उनके पिता सत्य प्रकाश चौधरी सिंचाई विभाग के प्रशासनिक अधिकारी पद से सेवा निवृत्त है। पंकज अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, परिजनों, गुरूजनों को देते हैं। उनकी सफलता पर माता मानती देवी, भाई डा. राजेश चौधरी,हरि प्रकाश, गोमती प्रसाद चौधरी, रंजीत वर्मा, डा. वी.के. वर्मा, अशर्फीलाल गुप्ता, डा. आलोक रंजन, आर.के. सिंह पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

बस्ती: सम्पूर्ण समाधान दिवस में 46 शिकायत पत्र हुआ प्राप्त मौके पर 08 का निस्तारण

रिपोर्ट – रमेश चन्द्र/ जिला संवाददाता बस्ती -रूधौली तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायत से सम्बंधित अधिकारी मौके पर जा कर निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने तहसील रूधौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उक्त निर्देश दिया। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों का निस्तारण प्रत्येक दशा में निष्पक्षता, समयबद्धता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करें, प्रत्येक प्रकरण की जांच के समय शिकायतकर्ता का पक्ष अवश्य सुना जाए तथा सभी तथ्यों की भॅलीभॉति जांच करने के उपरान्त ही प्रकरण का निस्तारण नियमानुसार सुनिश्चित किया जाए।
उपजिलाधिकारी (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ) ने निर्देश दिया है कि विभाग से संबंधित शिकायतों को गम्भीरता से सुने और त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। मौके पर कुल 46 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें से 08 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिसमें राजस्व विभाग 20, विकास विभाग 11, स्वास्थ विभाग 01, पूर्ति विभाग 02, विद्युत विभाग 07 कृषि विभाग 02 नगर पंचायत 02 चकबंदी विभाग 01 और सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार रूधौली, नायब तहसीलदार रूधौली, BDO रूधौली , थाना प्रभारी रूधौली, सप्लाई इंस्पेक्टर,
सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

⚡ दमदार खबरें

⚜️ देश-विदेश