Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 587

Hathras Accident: हाथरस में सत्संग के दौरान बड़ा हादसा, 27 की मौत, सीएम योगी ने मांगी रिपोर्ट

Hathras Accident: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. यहां एक सत्संग सुनने पहुंचे 27 लोगों की भगदड़ मचने से मौत हो गई है. हादसे में 1 पुरूष, 3 बच्चे और 23 महिलाएं शामिल हैं. इसकी पुष्टि एटा के सीएमओ ने की है. जानकारी के अनुसार भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच जाने के कारण यह हादसा हुआ है. वहीं इस हादसा का सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संज्ञान लिया है. उन्होंने घायलों को समुचित इलाज के आदेश दे दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने घटना पर मंत्री लक्ष्मी नारायण, मंत्री, संदीप सिंह,चीफ सेक्रेटरी एवं डीजीपी को मौक़े पर भेजा हैं.

जानकारी के अनुसार हाथरस के सिकंदराराऊ थानाक्षेत्र के फुलरई गांव में चल रहे भोले बाबा क़े सत्संग में भगदड़ मच गई. इस दौरान अनेकों श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों की डेड बॉडी एटा मेडीकल कॉलेज पहुंचाई गई है. वहीं घायलों का इलाज चल रहा है.

वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी राजेश प्रताप सिंह ने कहा कि ये भोले बाबा के सत्संग में हाथरस जनपद क़े सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गाब में हादसा हुआ है. जिले के मुगलगढ़ी गांव में एक धार्मिक आयोजन चल रहा था, तभी भगदड़ मच गई. एटा अस्पताल में अब तक 27 शव आ चुके हैं, जिनमें 23 महिलाएं, 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल हैं. घायल अभी अस्पताल नहीं पहुंचे हैं. आगे की जांच की जा रही है. इन 27 शवों की पहचान की जा रही है.

सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान

सीएम योगी ने हाथरस में हुए हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने कहा कि जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, श्री संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है. ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.

बस्ती: डीएम ने दिया मुहर्रम एवं कावड़ यात्रा त्यौहार को देखते हुए आवश्यक निर्देश

बस्ती – जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विद्युत विभाग, नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी विभाग को ढीले तारों को सही करने, सड़कों की मरम्मत करने, साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है। वे कलेक्ट्रेट सभागार में मुहर्रम एवं कावड़ यात्रा त्यौहार के मद्देनजर जिला शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहें थे। उन्होंने मार्ग में पडने वाले वृक्षों की छंटाई कराने का भी निर्देश दिया है। उन्होने बैठक में जिले की विभिन्न कमेटियों से आए हुए पदाधिकारी की समस्याओं को सुना तथा उन्हें आश्वस्त किया कि इसका समय से निराकरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मानक के अनुसार ही ताजिया तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि परंपरागत ढंग से त्यौहार आयोजित किए जाएं, कोई नयी व्यवस्था न लागू की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में सक्रिय रहकर त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने में सहयोग करें। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि त्यौहार के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा लोकल फाल्ट तत्काल ठीक किए जाने के लिए टीम गठित कर दें।

उन्होंने सभी कार्य समय से पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी तथा सीओ एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में ताजिए के जुलूस का मार्ग का निरीक्षण कर ले, वहां पर ड्यूटी लगा दे तथा मुख्य जुलूस वाले दिन आवश्यकता अनुसार रोड डायवर्जन कर दे। उन्होंने ईओ नगरपालिका को निर्देशित किया कि नालियों की साफ-सफाई समय से करा दी जाय। उन्होने सीएमओ को निर्देशित किया कि सांप काटने की दवा/इंजेक्शन समयान्तर्गत उपलब्ध रखें।

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सभी थानों में शांति समिति की बैठक कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के त्यौहार में यह जिला शांतिपूर्ण रहा है तथा पूर्व में कोई घटना प्रकाश में नहीं रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस वर्ष भी जिले में यह त्यौहार शांतिपूर्ण होगा। उन्होंने मुहर्रम तथा कावड़ यात्रा में जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग की अपेक्षा किया है। उन्होंने अपील किया कि किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय प्रशासन या थाने पर दें, उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में सरदार जगबीर सिंह, पुनीत दत्त ओझा तथा कमेटी के संभ्रान्त लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। बैठक का संचालन एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस, मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी विनोद पांडेय, आशुतोष तिवारी, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, विधायक प्रतिनिधि सदर मो. सलीम, कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर, अधिशासी अभियंता विद्युत मनोज सिंह, पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, सभी थानाध्यक्ष, शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।

‘ऐसे ही अवैध धर्मांतरण जारी रहा तो बहुसंख्यक हो जाएंगे अल्पसंख्यक’, इलाहाबाद हाईकोर्ट की गंभीर टिप्पणी

देश में हो रहे अवैध धर्मांतरण (Illegal Conversion) के मामलों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) ने चिंता जाहिर की है, साथ ही कोर्ट ने इसे लेकर एक गंभीर टिप्पणी की है. हाईकोर्ट ने कहा कि अगर ऐसे ही अवैध धर्मांतरण जारी रहा तो देश की बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जाएगी. कोर्ट ने दलित और गरीब आबादी का ईसाई धर्म में अवैध तरीके से धर्मांतरण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. जज रोहित रंजन अग्रवाल ने धर्मान्तरण कराने के आरोपी कैलाश की जमानत याचिका खारिज करते हुए यह टिप्पणी की.

दरअसल, हमीरपुर के थाना मौदहा में याची कैलाश पर अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. शिकायतकर्ता रामकली प्रजापति के भाई रामफल को कैलाश हमीरपुर से दिल्ली में सामाजिक समारोह और कल्याण समारोह में भाग लेने के लिए ले गया था. तहरीर के मुताबिक उक्त गांव के कई लोगों को समारोह में ले जाया गया और उन्हें ईसाई धर्म में परिवर्तित कर दिया गया. शिकायतकर्ता का भाई मानसिक बीमारी से पीड़ित भी था.

याची अधिवक्ता ने कहा कि याची ने शिकायतकर्ता के भाई का धर्मांतरण नहीं किया था. सोनू पास्टर ही ऐसी सभा कर रहा था और उसे पहले ही जमानत पर रिहा किया जा चुका है. वहीं, राज्य की ओर से पेश अपर महाधिवक्ता पी के गिरी ने कहा कि ऐसी सभा आयोजित कर बड़ी संख्या में लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित किया जा रहा है. कैलाश लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने के लिए गांव से ले जा रहा था और इस कार्य के लिए उसे बहुत सारा पैसा दिया जा रहा था.

कोर्ट ने पक्षों को सुनने के बाद कहा कि भारत के संविधान का अनुच्छेद 25 “अंतरात्मा की स्वतंत्रता और धर्म के अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार” का प्रावधान करता है, लेकिन एक धर्म से दूसरे धर्म में धर्मांतरण का प्रावधान नहीं करता है. कोर्ट ने कहा कि “प्रचार” शब्द का अर्थ बढ़ावा देना है, लेकिन इसका अर्थ किसी व्यक्ति को उसके धर्म से दूसरे धर्म में परिवर्तित करना नहीं है. ” कोर्ट ने प्राइमा फेसी पाया कि आवेदक जमानत का हकदार नहीं है इसलिए बेल याचिका खारिज कर दी.

मुख्य विकास अधिकारी ने गौ-आश्रय स्थल परसरामपुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय चितईपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण

श्रावस्ती। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी अन्तर्गत ग्राम परसरामपुर में स्थित गौ-आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चन्नी व भूसा व्यवस्था, पानी व प्रकाश व्यवस्था तथा जल निकासी आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से टीकाकरण व ईयर टैगिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी ली तथा गौशाला प्रबंधक को निर्देशित किया है कि समय से पशुओं का टीकाकरण होता रहे, ताकि पशु बीमार न होने पाए। उन्होंने कहा कि बरसात को देखते हुए पशुओं के लिए छाया, प्रकाश व्यवस्था, चारा-पानी आदि की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए तथा उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए, ताकि गोवंशों को कोई दिक्कत न होने पाये।
इस अवसर पर गौशाला प्रबन्धक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।तदोपरान्त मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड हरिहरपुररानी के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय चितईपुर का भी निरीक्षण किया तथा पंजीकरण के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराने हेतु विद्यालय के प्रधान अध्यापक को निर्देशित किया। उन्होने यह भी निर्देश दिया स्कूल चलो अभियान के उन्होंने rविद्यालय में अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाए, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाये।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाएं सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी के निरीक्षण में नदारत मिले चिकित्सक

सीएचसी चरदा का डीएम ने किया निरीक्षण

चिकित्सक आर.पी. सिंह मिले अनुपस्थित, सीएमओ को कार्यवाही के दिये निर्देश

समुचित साफ सफाई न पाये जाने पऱ जताई कड़ी नाराज़गी

बहराइच। मंगलवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी सीएचसी चरदा पहुंची जहां उन्होंने सीएचसी का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एक चिकित्सक अनुपस्थित मिले वहीं परिसर में साफ सफाई की बदहाल व्यवस्था पर डीएम ने नाराजगी जताई। डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चर्दा का निरीक्षण कर चिकित्सकों व स्टाफ की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, मुख्यमंत्री पोषण घर, औषधि वितरण काउण्टर, पंजीकरण काउण्टर, इमरजेन्सी वार्ड व सामान्य वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी इत्यादि का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का भी जायजा लिया। सीएचसी के निरीक्षण के दौरान निरिक्षण के दौरान समुचित साफ सफाई न पाये जाने पऱ डीएम ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया की तत्काल समुचित साफ सफाई के साथ-साथ खराब पड़े बिजली के उपकरणो क़ो भी दुरस्त कराया जाय। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से सीएचसी का निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराएं। इमरजेन्सी व पैथालोजी के निरीक्षण के दौरान समुचित साफ-सफाई न मिलने पर सम्बन्धित का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। पैथालोजी के निरीक्षण के दौरान एल.एफ.टी., एएफटी, लिक्विड प्रोफाइल इत्यादि की जांच का उल्लेख न पाये जाने पर पैथालोजिस्ट द्वारा बताया गया कि किट उपलब्ध न होने के कारण जांच नहीं हो सकी। जबकि चिकित्सालय द्वारा बताया गया कि पैथालोजी के माध्यम से किट की मांग नहीं की गई है। इस सम्बन्ध सीएमओ को निर्देश दिये गये कि किट मांग का सत्यापन मुख्यालय के स्टोर से कराकर दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की जाय।
ओपीडी के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक महेश वर्मा मरीज़ों को देख रहे थे वहीं एक अन्य चिकित्सक आर.पी. सिंह के अनुपस्थित पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए सीएमओ को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। लेबर रूम के निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ विगत 05 दिवस में एक ही संस्थागत प्रसव हुआ है। आर.बी.एस.के. टीम की उपस्थिति की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि फील्ड में है। क्षेत्र भ्रमण पंजिका का अवलोकन करने पर भ्रमण के स्थान का उल्लेख नहीं पाया गया। इस सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से टीम के भ्रमण का सत्यापन करा लिया जाय। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मनु शर्मा को निर्देश दिया गया कि भवन सहित सम्पूर्ण परिसर की समुचित साफ-सफाई कराकर सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित कराएं। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज डॉ. राहुल पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा

डीएम ने वृहद गोसंरक्षण केन्द्र चर्दा का किया निरीक्षण

संरक्षित गौवंशो की व्यवस्था का लिया जायजा

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड नवाबगंज अन्तर्गत संचालित गो संरक्षण केन्द्र चर्दा का निरीक्षण किया। संरक्षण केन्द्र की पंजीका का अवलोकन करने पर पाया गया कि यहां पर 380 गोवंश संरक्षित हैं जिसमें नर 193 व मादा गोवंश की संख्या 87 हैं। डीएम ने उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चन्द्र को निर्देश दिया कि संरक्षित शत-प्रतिशत गोवंशों की ईयर टैगिंग की जाय। डीएम ने कहा कि दुर्बल, वृद्ध एवं बीमार गोवंशों की विशेष देखभाल की जाय। किसी गोवंश की मृत्यु होने पर सम्मानजनक ढंग से उनको दफनाया जाय।मुख्यमंत्री सहभागिता योजना का कोई लाभार्थी ने होने की जानकारी दी गई। डीएम ने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि इच्छुक परिवारों को सहभागिता योजना से जोड़ा जाय। गोसंरक्षण केन्द्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं चोकर उपलब्ध है। गोसंरक्षण में सोलर पैनल तथा बोरिंग स्थापित है जो क्रियाशील अवस्था में है। डीएम ने डिप्टी सीवीओ को निर्देश दिया कि संरक्षित गोवंशों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवा इत्यादि का प्रबन्ध किया जाय। केयरटेकरों से मानदेय के भुगतान की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि उन्हें समय से भुगतान प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज डॉ. राहुल पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा

पेयजल परियोजना चर्दा का डीएम ने किया निरीक्षण

बहराइच। विकास खण्ड नवाबगंज अन्तर्गत ग्राम चर्दा में जल जीवन मिशन ‘‘हर घर जल कार्यक्रम’’ के तहत ग्राम चर्दा में रू. 439.71 लाख की लागत से निर्माणाधीन चर्दा पाइप पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। पेयजल परियोजना के निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि परियोजना के तहत प्रस्तावित 01 अदद ट्यूबवेल, पम्पिंग एवं क्लोरीन प्लांट, 37 किलोवाट का सोलर प्लान्ट, 400 किलो लीटर क्षमता की 14 मी. स्टेजिंग का आर.सी.सी. शिरोमणि जलाशय, 40 मी. राईज़िंग मेन 150 एमएम, 14.121 कि.मी. वितरण प्रणाली, 01 अदद पम्प हाउस एवं क्लोरीनेटिंग रूम व बाउण्ड्री वाल व गेट का निर्माण कार्य प्रस्तावित है। पाईप पेयजल परियोजना के तहत लक्ष्य 1204ें अदद के सापेक्ष अब तक 448 हाउस कनेक्शन निर्गत किये गये हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि पाइप लाइन बिछाने के कारण क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों का निर्माण अच्छे ढंग से किया जाय तथा परियोजना कार्य समय से पूर्ण कर लक्षित व्यक्तियों को हाउस कनेक्शन उपलब्ध करा दिये जायें। डीएम ने मौके पर मौजूद ग्रामवासियों से परियोजना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए बीडीओ नवाबगंज डॉ. राहुल पाण्डेय को निर्देश दिया कि पेयजल परियोजना का विस्तृत निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराएं।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा

आपदा से बचाव के लिए डीएम ने जनपदवासियों से की अपील

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वर्षा ऋतु के कारण जिलें की नदियों, तालाबों, पोखरों एवं जलाशयों के बढ़े हुए जल स्तर को देखते हुए नहाने के लिए नदियों, पोखरों, तेज़ बहाव वाले पानी और जलाशयों में न जाएं। नाव की सवारी करते समय कदापि क्षमता से अधिक लोग सवार न हों। बच्चों के प्रति विशेष सावधानी और सर्तकता रखी जाएं उन्हें जल स्रोतों केे पास न जाने दें। वर्षा के दौरान जर्जर मकानों, दीवारों, झोपड़ी, एकल पेड़ की शरण में न जाएं।
डीएम ने बताया कि वर्षा के दौरान आकाशीय बिजली वज्रपात की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए मौसम खराब होने पर जलाशयों के समीप न जाए, एकल वृक्ष के नीचे शरण ना ले, हाथ में कोई धातु जैसे हसुआ, गडासी, कुल्हाड़ी आदि लेकर भ्रमण ना करें, घर के बाहर मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें और तत्काल किसी पक्के मकान में शरण ले। वर्षा ऋतु के दौरान जहरीले जीव-जन्तुओं से भी बचे तथा संक्रामक रोगों से बचाव के लिए शुद्ध पेयजल एवं ताज़े खाद्य पदार्थाे का प्रयोग करे साथ ही अपने आस-पास के माहौल को साफ सुथरा रखें। बिजली के खंभों को छूने से बचें, खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधें, यथा संभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी कार्यक्रम आयोजित न करें, यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे व दूसरों को भी सावधान करें। यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचे। किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करें। घर में आईएसआई मार्का प्रमाणित उपकरणों का प्रयोग करें बिजली फिटिंग में अर्थिंग कराएं तथा कोई भी दुर्घटना होने पर तत्काल मेन स्वीच को आफ कर दें।
डीएम मोनिका रानी ने आमजन से यह भी अपील की है कि बाढ़ व अन्य आपदाओ के घटना की जानकारी जिला इमर्जेंसी आपरेशन सेन्टर (कन्ट्रोल रूम) के दूरभाष नम्बर 05252-230132 व टोल फ्री नम्बर 1077 पर अवश्य दें। जनसामान्य की सुरक्षा हेतु इस जानकारी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाकर आकाशीय विद्युत, बाढ़, बिजली व डूबने से होने वाली जनहानि को न्यून करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। आपका यह प्रयास निश्चित तौर पर जीवन रक्षक सिद्ध होगा।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा

जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के दौरान सुनी जनसमस्याएं

जनता दर्शन में आई शिकायतों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से निस्तारित कराएं अधिकारीगण-जिलाधिकारी

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में आयोजित जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी को 25 शिकायतें प्राप्त हुई, जो विभिन्न विभागों से सम्बन्धित थी, इन शिकायतों को त्वरित निराकरण कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनता दर्शन में आई शिकायतों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से समय सीमा के अन्तर्गत कराएं। समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण अपने कार्यालय में समस्त कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक स्वयं जनसुनवाई करें एवं उनकी समस्याओं का समय सीमा के अन्दर निस्तारण कराना भी सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने लक्ष्मणपुर स्थित राप्ती बैराज व मधवापुर घाट का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा

संबंधित अधिकारियों को बाढ़ निरोधी कार्य कराने के दिये निर्देश

श्रावस्ती। राप्ती में बढ़ते घटते जलस्तर के दृष्टिगत जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जनपद के बाढ़ के प्रति संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मधवापुर घाट और लक्ष्मनपुर कोठी स्थित राप्ती बैराज का निरीक्षण कर जाजया लिया। जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता कीर्ति प्रभाकर मिश्र को निर्देश दिए की लगाये जा रहे जिओ बैग और सड़क के मध्य वायर किट लगाकर के साथ ब्रिक बैग और बोल्डर भरवा दिया जाये। मधवापुर घाट से जमुनहा की तरफ किमी 16 के कटान वाले भाग में वायर क्रेट मे ईंट व अध्धे भरकर लगाने व दो अतिरिक्त ह्यूम पाइप लगाने के निर्देश दिए। जिससे बाढ़ का पानी बिना कटान किये सुचारू रूप से निकल जाये । इसके बाद जिलाधिकारी ने राप्ती बैराज का निरीक्षण किया। वहां स्थापित सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम से बाढ़ व जलस्तर पर नजर रखने की प्रणाली का निरीक्षण किया तथा अधिशाषी अभियंता सरयू नहर खंड 6 विकास शिरोमणि सिंह को बाढ़ की स्थिति पर स्वयं नजर बनाये रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सभी जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को बैराज पर स्थित आवास पर ही निवास करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान लक्ष्मणपुर बैराज पर जल स्तर अपरान्ह 01 बजे 127.10 सेंटीमीटर पाया गया जो खतरे के निशान से 60 सेंटीमीटर कम है। जबकि खतरे का निशान 127.70 सेंटीमीटर है। जिलाधिकारी ने कहा कि राप्ती नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर राहत एवं बचाव कार्य के लिए सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली जाएं, ताकि सम्भावित बाढ़ आने पर तत्काल लोगो को राहत पहुंचाया जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी जमुनहा संजय राय, आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र, सहायक अभियंता रवि कुमार गौतम, अवर अभियंता सुधीर कुमार मिश्र, अवर अभियंता सतीश कुमार, सिंचाई विभाग के अशोक सिह, पीके सिंह सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Google search engine