62वीं वाहिनी स.सी.बल की ‘ए’ समवाय सुइयां (तालबघोड़ा) में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन

194

श्रावस्ती।रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के नेतृत्व और जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा संचालित इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी,श्रावस्ती के माध्यम से वृद्धजनो हेतु भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वृद्धजनों हेतु नि:शुल्क सहायक उपकरण एसेसमेंट कैंप का आयोजन ‘ए’ समवाय सुइयां (तालबघोड़ा) में किया गया | जिसका शुभारम्भ श्री विनोद कुमार उप कमांडेंट एवं श्री राम बरन, खंड विकास अधिकारी सिरसिया के द्वारा रिबन काटकर किया गया | यह शिविर 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा की सहभागिता से आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों एवं वृद्धजनों को जरुरत के हिसाब से परीक्षण कर नाप लेकर कस्टमाईज कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्रदान करने का लक्ष्य रखा है और परीक्षण कैंप पूर्ण होने के बाद उन्हें चस्मा, छड़ी, कान की मशीन सहित 28 तरह के उपकरणों का वितरण किया जायेगा | जिससे कि उनको दैनिक क्रियाकलापों में सहायता मिल सके एवं उनका जीवन-यापन को सरल बनाया जा सके |
इस मौके पर श्री विनोद कुमार उप कमान्डेंट, श्री मगदुम रोहित जयंत सहायक कमांडेंट, जिले की मेडिकल टीम व अन्य विभाग के अधिकारी व् एस.एस.बी.जवान एवं भारी संख्या में वृद्धजन उपस्थित रहे | जिसके कुछ छायाचित्र महोदय के अवलोकनार्थ प्रेषित है |