बस्ती: बाइक सवारों ने दर्जी को किया लहुलुहान

189

बस्ती। बाइक सवार युवकों ने गुरुवार देर रात अपनी सिलाई की दुकान से लौट रहे संदलपुर गांव निवासी काली प्रसाद (45) को लोहे की रॉड व लात-घूसों से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। उसके सिर में गहरी चोट आई है और एक पैर की हड्डी टूट गई है। छावनी थानाध्यक्ष सुभाष मौर्य ने बताया कि पीड़ित की पत्नी रेखा देवी की तहरीर पर अभिषेक निषाद, राजेश निवासी संदलपुर और माटी निषाद और सूरज निवासी विक्रमजोत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों कि गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। रेखा देवी का कहना है कि उसके पति रात लगभग 8::0 बजे विक्रमजोत कस्बे से वापस घर आ रहे थे। रास्ते में दो बाइक पर सवार चार युवकों ने रोक लिया और मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। जान बचाकर वह भागकर घर पहुंचे तो मनबढ़ युवक पीछे-पीछे घर आ धमके और दोबारा मारा-पीटा। गांववाले शोर सुनकर जब दौड़े तो आरोपी पैदल भाग लिए। उनकी बाइक मौके पर छूट गई, गम्भीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।