श्रावस्ती में सड़क हादसे में जीजा की मौत: बाइक पर पीछे बैठा साला बाल-बाल बचा, ड्यूटी करके घर लौट रहा था

126

श्रावस्ती में पानी टंकी पर ड्यूटी करने के बाद शुक्रवार को अपने साले के साथ जीजा बाइक से घर लौट रहा था। तभी बाइक रास्ते में अचानक से अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसके चलते बाइक चला रहे जीजा की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा साला बाल-बाल बच गया। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के चहलवा गांव में पानी टंकी का निर्माण हुआ है। थाना सोनवा क्षेत्र के गिलौली गांव निवासी रितेश कुमार पानी टंकी पर देखरेख के लिए रात्रि में ड्यूटी करता था। रात्रि ड्यूटी करने के बाद रितेश अपने साले राजेंद्र प्रसाद के साथ घर वापस जा रहा था। तभी जमुनहा और बहराइच मार्ग के हरिहरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास अचानक से ट्रक निकलते समय बाइक अनियंत्रित हो गई। जिससे बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक रितेश गंभीर रूप से घायल हुआ था। आनन फानन में एंबुलेंस की मदद से सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि पीछे बैठा उसका साला राजेंद्र सुरक्षित बच गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।