UP: मेरठ और गोरखपुर जोन के ADG समेत करीब 2 दर्जन IPS अफसरों का तबादला करने की तैयारी

253

उत्तर प्रदेश सरकार अगले महीने 2 जोन के एडीजी समेत करीब 2 दर्ज आईपीएस अफसरों का तबादला (IPS Transfer in UP) करने की तैयारी में है। चुनाव आयोग के निर्देश पर एक जगह बीते 3 साल से तैनात पुलिस अफसरों को हटाया जाना है। इसके अलावा जोन, रेंज, कमिश्नरेट और जिलों में तैनात उन अफसरों को भी हटाया जाएगा, जिन्होंने 2022 में विधानसभा चुनाव कराया था, लेकिन उनका ट्रांसफर नहीं किया गया।

शासन ने तैयार की अफसरों की लिस्ट

सूत्रों के मुताबिक, शासन ने ऐसे अफसरों की लिस्ट तैयार कर ली है। वहीं, चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, करीब 250 पीपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया जा चुका है। उधर, जिन आईपीएस अफसरों का तबादला किया जाना है, उनमें मेरठ के एडीजी जोन राजीव, गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार, अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात एसपी पीके तिवारी, रईस अख्तर, एसएम कासिम आबिदी, श्याम नारायण सिंह और नोएडा कमिश्नरेट में तैनात एसपी हरीश चंदर शामिल हैं।

Also Read: लखनऊ में तैनात RPF के डीआईजी संतोष कुमार दुबे को बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने VRS पर लगाई रोक, ये है पूरा मामला

वहीं, इसके अलावा बीते विधानसभा चुनाव से तैनात जिन अधिकारियों को हटाया जाना है, उनमें वाराणसी के एडीजी जोन रामकुमार, कानपुर के आईजी रेंज प्रशांत कुमार द्वितीय, झांसी के डीआईजी जोगेंद्र कुमार, कानपुर कमिश्नरेट में तैनात सलमान ताज पाटिल, प्रमोद कुमार, आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य, वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात अमित कुमार प्रथम, विक्रांत वीर, राम सेवक गौतम, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात अपर्णा रजत कौशिक, बदायूं के एसपी ओमप्रकाश सिंह आदि शामिल हैं। इस लिस्ट में शामिल कई अफसरों को गुरुवार को प्रमोट भी किया गया है।

बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश पर डीजीपी हेडक्वार्टर ने बीते कुछ दिनों के दौरान करीब 250 पीपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया है। इनमें से जिन अफसरों के खिलाफ विभागीय जांच या फिर कोई शिकायत थी, उन्हें फील्ड में तैनाती नहीं दी गई है। यही नहीं, बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के भी तबादले किए गए हैं।