भिवंडी निजामपुर नगर निगम ने भिवंडी में जब्त 800 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त किया, विक्रेताओं पर 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया

130

भिवंडी शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया है और इस अभियान के तहत भिवंडी निजामपुर नगर निगम द्वारा प्रतिबंधित 800 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त किया गया है. साथ ही संबंधित दुकानदारों से 35 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. भिवंडी शहर में मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने मनपा के माध्यम से विशेष सफाई अभियान चलाया है. इस स्वच्छता अभियान के तहत भिवंडी को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प है। (Bhiwandi Nijampur Municipal Corporation seizes 800 kg plastic in Bhiwandi)
गुरुवार को BNMC) आयुक्त अजय वैद्य के आदेशानुसार अपर आयुक्त संजय हेरवाडे के मार्गदर्शन में नगर निगम की टीम ने नजराना कंपाउंड, शिवाजी नगर, गुरुदेव फरसाण मार्ट, भिवंडी सिनेमा कॉम्प्लेक्स, तीनबत्ती मार्केट ,बॉम्बे फरसाण मार्ट के सभी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया।

सिंगल यूज प्लास्टिक का तीन बार उपयोग पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाती है। लेकिन चौथी बार में नियमानुसार कानूनी अपराध दर्ज किया जा सकता है. मनपा अपर आयुक्त संजय हेरवाडे ने बताया कि कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी।