आरक्षी द्वारा लावारिस मिले मोबाइल फोन को सकुशल उसके मालिक को किया सुपुर्द

162

*जनपद सीतापुर*
रिपोर्ट – सुरेंद्र कुमार शुक्ला
लखनऊ मण्डल ब्यूरो हेड
MNT न्यूज भारत

दिनांक 30.12.2023
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपदीय पुलिस को भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग एवम् लावारिस स्थिति में मिलने वाले समानों को सकुशल उनके परिजनों का पता लगाकर सकुशल सुपुर्दगी हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 29.12.23 की रात्रि मे आरक्षी अंकुर सिहं पीएनओ 182663693 गोपनीय कार्यालय सीतापुर बाद समाप्त ड्यूटी अपने कमरे पर जाते समय एक मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी J 7 नेस्ट आगा कालोनी मोड़ पर पडा हुआ मिला। उक्त मोबाइल फोन को आरक्षी द्वारा सुरक्षित अपने पास रख कर सुबह दिनांक 30.12.23 को उक्त मोबाइल धारक विनय कुमार पुत्र श्री रामचन्द्र निवासी आगा कालोनी सिविल लाइन थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर मो0न0 9596151109 को थाना कोतवाली नगर पर बुलाकर ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए मोबाइल मोबाइल धारक को सुपुर्द किया गया । आरक्षी अंकुर सिहं के द्वारा किये गये इस कार्य की आम जनमानस द्वारा भूरी भूरी प्रसन्शा की जा रही है ।