Rule Change: 1 सितंबर से होगें ये बड़े बदलाव, जानिए क्या होगा महंगा और क्या होगा सस्ता

154

अगस्‍त का महीना समाप्‍त होने में अब कुछ ही दिन बचे है. ऐसे में सितंबर महीने की शुरूआत में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है.

अगस्‍त का महीना समाप्‍त होने में अब कुछ ही दिन बचे है. ऐसे में सितंबर महीने की शुरूआत में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है. इन बदलावों में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम शामिल हैं. साथ ही महंगाई भत्ते को लेकर सरकारी कर्मचारियों के लिए खास ऐलान हो सकते हैं.

LPG सिलेंडर के दाम में हो सकता है बदलाव

सितंबर के महीने में पहला बड़ा बदलाव LPG सिलेंडर के दामों में हो सकता है. बता दें कि हर महीने की एक तारीख को सरकार एलपीजी के दाम में बदलाव करती है. कमर्शियल गैस सिलेंडर से लेकर रसोई गैस के दाम में बदलाव होता है. वहीं पिछले महीने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपये बढ़े थे.

क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम

एक सितंबर से एचडीएफसी बैंक यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट तय करने जा रहा है, जिसके तहत कस्‍टमर्स इन ट्रांजेक्शन्स पर हर महीने सिर्फ 2,000 पॉइंट्स तक ही पा सकते हैं. थर्ड पॉर्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर एचडीएफसी बैंक कोई रिवॉर्ड नहीं देगा.

एक सितंबर 2024 से IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड पर देय न्‍यूनतम राशि को कम कर देगा. पेमेंट की तारीख भी 18 से घटाकर 15 दिन कर दिया जाएगा. इसके अलावा, सितंबर से UPI और बाकी प्लेटफार्म पर पेमेंट के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बाकी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के समान ही रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.

फर्जी कॉल हो सकती है बंद

वहीं, इसके साथ ही एक सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग सकती है. ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वे फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम कसें. इसके लिए ट्राई ने एक सख्‍त गाइडलाइन जारी की है.

बता दें कि ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल से कहा है कि 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डीएलटी यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें. इससे उम्‍मीद जताई जा रही है कि 1 सितंबर से फर्जी कॉल पर रोक लग जाएगी.

सीएनजी-पीएनजी के रेट में बदलाव

वहीं, ऑयल मार्केट कंपनियों की तरफ से हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम में भी संशोधन करती हैं. इस कारण पहली तारीख को इनकी कीमत में बदलाव देखा जा सकता है.
डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें. इससे उम्‍मीद जताई जा रही है कि 1 सितंबर से फर्जी कॉल पर रोक लग जाएगी.

सीएनजी-पीएनजी के रेट में बदलाव

वहीं, ऑयल मार्केट कंपनियों की तरफ से हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम में भी संशोधन करती हैं. इस कारण पहली तारीख को इनकी कीमत में बदलाव देखा जा सकता है.
शिफ्ट कर दें. इससे उम्‍मीद जताई जा रही है कि 1 सितंबर से फर्जी कॉल पर रोक लग जाएगी.

सीएनजी-पीएनजी के रेट में बदलाव

वहीं, ऑयल मार्केट कंपनियों की तरफ से हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और सीएनजी-पीएनजी (CNG-PNG) के दाम में भी संशोधन करती हैं. इस कारण पहली तारीख को इनकी कीमत में बदलाव देखा जा सकता है.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…