UP: संपत्ति का ब्योरा न देने वाले 3087 पुलिसकर्मियों की सैलरी रोकने का आदेश, 24 घंटे बाद होगी विभागीय कार्रवाई

47

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट (Kanpur Police Commissionerate) मुख्यालय की तरफ से 3087 पुलिसकर्मियों की अगस्त महीने का सैलरी (Salary) रोकने के आदेश दिए गए हैं। एडिशनल सीपी मुख्यालय विपिन मिश्रा की ओर से जारी आदेश उन पुलिसकर्मियों के लिए है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के मानव संपदा पोर्टल पर 31 अगस्त तक अपनी संपत्ति का ब्योरा अपलोड नहीं किया है।

मिला 24 घंटे का अतिरिक्त समय
जारी आदेश में कहा गया है कि जब तक पुलिसकर्मी अपनी संपत्ति का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड नहीं करते और उसकी कॉपी आंकिक शाखा में जमा नहीं करते, तब तक उनकी सैलरी जारी नहीं होगी। चूंकि बीते 10 दिन से लगातार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्थाओं में व्यस्त थे। ऐसे में जानकारी अपलोड करने के लिए 31 अगस्त के बाद भी 24 घंटे का आतिरिक्त समय दिया गया है।

Also Read: यूपी पुलिस परीक्षा: योगी के फूलप्रूफ प्लान को भेद नहीं पाया पेपर लीक-सॉल्वर गैंग, ये एडवांस टेक्नोलॉजी साबित हुई कारगर

इस अतिरिक्त समय के बाद भी जानकारी अपलोड नहीं करने वाले पुलिकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। दरअसल, विभागीय स्तर पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी कर्मियों को उनकी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

पुलिस कमिश्नर, एडिशनल सीपी कर चुके अपलोड
सरकार के निर्देश के बाद कानपुर कमिश्नरेट मुख्यालय ने जानकारी अपलोड करने के आदेश जारी किए थे। आदेश के बाद कमिश्नरेट के 8722 पुलिसकर्मियों में से 5635 पुलिस कर्मियों ने मानव संपदा पोर्टल पर संपत्तियों का ब्योरा भर दिया है। इनमें पुलिस कमिश्नर, दोनों एडिशनल सीपी के अलावा सभी डीसीपी, एडीसीपी व एसीपी ब्योरा अपलोड कर चुके हैं।

Also Read: महोबा: छात्रा ने सिपाही पर लगाया रेप का आरोप, शादी का झांसा देकर 3 साल तक शोषण, महकमे में हड़कंप

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर, मुख्यालय/क्राइम विपिन मिश्रा ने बताया कि 31 अगस्त की सुबह 11 बजे तक पोर्टल पर जानकारी अपलोड न करने वाले पुलिसकर्मियों के वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं। चूंकि काफी पुलिसकर्मी परीक्षा व अन्य ड्यूटी में व्यस्त थे, इसलिए उन्हें 24 घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया है। इस दौरान ब्योरा अपलोड कर देते हैं, तो वेतन जारी कर दिया जाएगा। अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…