बस्ती: नेपाली बाल श्रमिक को किया गया रेस्क्यू,मानव तस्करी में संलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार

94

बस्ती – दिनांक 28.08.2024 को प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पाठक थाना एएचटीयू के नेतृत्व में थाना एएचटीयू जनपद बस्ती मय पुलिस टीम व श्रम प्रवर्तन अधिकारी नागेन्द्र त्रिपाठी मय टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर प्रतिष्ठान यादव डेयरी निकट जिला सहकारी बैंक न्याय मार्ग थाना कोतवाली, बस्ती से एक नेपाली बाल श्रमिक को रेस्क्यू किया गया, बाल से प्रांम्भिक पूछताछ के आधार पर मानव तस्करी में संलिप्त एक नफर अभियुक्त अभि0 जितेन्द्र यादव पुत्र राजेन्द्र यादव साकिन विकौरा मिश्र थाना हरैया जनपद बस्ती हाल मुकाम यादव डेयरी नियर विकास भवन न्याय मार्ग आनंद नगर थाना कोतवाली, बस्ती को समय 14.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 01/2024 धारा 143(4) भा0न्या0संहिता व 3, 7(क), 7(ख), 8, 9, 11 बाल एवं किशोर श्रम(प्रतिषेध एवं विनियमन) अधि0-1986 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

दुनिया प्रदेश की ताजा तरीन खबरें और रोचक जानकारीयों के लिए जुडिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से..लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज अपने व्हाट्सएप पर पायें…