अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न

39

श्रावस्ती। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मतदेय स्थल सम्भाजन के सम्बन्ध में जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का सम्माजन अधिकतम 1500 मतदाताओं के आधार पर कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि 11.09.2024 को मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची प्रकाशित की जाएगी, तत्पश्चात् जनपद के राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को उपलब्ध करायी जाएगी। जिसके बाद मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव में सुधार, शिकायतों एवं सुझावों के निपटान की कार्यवाही की जाएगी।उन्होने बताया कि जनपद की दोनों विधान सभा को मिलाकर कुल 500 मतदान केन्द्र व 844 मतदेय स्थल है। सम्भाजन की कार्यवाही के अन्तर्गत नये मतदेय स्थल बनाने अथवा वर्तमान मतदेय स्थलों के पुनर्गठन के दौरान आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, जमुनहा एस0के0 राय, तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सर्वजीत यादव, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक इम्तियाज अहमद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।