हर साल की तरह इस बार भी अंबानी परिवार गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के त्योहार को धूमधाम से मना रहा है. अंबानी फैमिली के घर एंटीलिया में गणपति बप्पा पधार चुके हैं. बप्पा को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट घर लेकर आए जिनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.


बता दें कि अंटिलिया चा राजा यानी गणेश जी का अंबानी परिवार के घर में धूमधाम से वेलकम हुआ है. गणेश जी के आगमन के दौरान अंबानी परिवार की छोटी बहू बेहद प्यारी दिख रही थीं. लाल रंग का हैवी शरारा सूट में राधिका मर्चेंट बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. लाल शरारा के साथ हैवी झुमके और पोनी टेल बांधे वे बहुत हसीन लग रही थीं.

वहीं, अगर अनंत अंबानी की बात करें तो इस दौरान वो ऑरेंज कुर्ता पहने नजर आए, जिसे उन्होंने मैचिंग वेस्ट कोट के साथ पेयर किया था. इस दौरान राधिका मर्चेंट पैप्स और वहां मौजूद लोगों से हाथ जोड़कर जय श्री कृष्णा बोलती भी दिखाई दीं हैं.वहीं, अगर अनंत अंबानी की बात करें तो इस दौरान वो ऑरेंज कुर्ता पहने नजर आए, जिसे उन्होंने मैचिंग वेस्ट कोट के साथ पेयर किया था. इस दौरान राधिका मर्चेंट पैप्स और वहां मौजूद लोगों से हाथ जोड़कर जय श्री कृष्णा बोलती भी दिखाई दीं हैं.

https://www.instagram.com/instantbollywood/?utm_source=ig_embed&ig_rid=07b8639a-3123-4a36-8ead-cd35df139e47&ig_mid=63EF0A2B-EFB5-4141-8020-66E6D612B16B

https://www.instagram.com/_u/manav.manglani/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b30211bc-aaa9-4daf-8f3c-b669a431187b&ig_mid=BCAF6A7D-8F7D-4DDB-8634-4039D1CF1C94

एक फोटो में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने बच्चों के साथ गणपति बप्पा का इंतजार करती नजर आ रहीं हैं. इस दौरान वे ग्रीन कलर का सूट पहने दिख रहीं हैं. वहीं मुकेश अंबानी भी अपनी नातिन को गोद में लिए दिखे. वे उनके साथ खेलते और दुलार करते भी दिखाई दिए.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )