पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला क्षेत्र सीताद्वार में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

52

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने थाना इकौना के अंतर्गत सीताद्वार में 15.11.2024 से शुरू होने वाले मेले के आयोजन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मेला समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर संपूर्ण तैयारियों का जायजा लिया।पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेले के शांतिपूर्ण संचालन के लिए यातायात प्रबंधन, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती तथा फायर सर्विस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सुनिश्चित किया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर माननीय विधायक श्री राम फेरन पाण्डेय, एडीएम श्री अमरेंद्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आलोक कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक इकौना श्री अश्वनी दुबे व अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट। प्रवीण कुमार मिश्रा जिला ब्यूरो चीफ एम एनटी न्यूज श्रावस्ती